18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024 दिन 15: भारत का पूरा शेड्यूल, क्या कुश्ती में मिलेगा एक और मैडल ?

Paris Olympics 2024 day 15: भारत के लिए अंतिम स्पर्धा पेरिस ओलंपिक के अंतिम दिन शुरू होगी, जब पहलवान रीतिका मैदान पर उतरेंगी.

भारत के Paris Olympics धीरे-धीरे समाप्त होने के करीब हैं, ऐसे में 15वें दिन गोल्फ और कुश्ती में कुछ एक्शन देखने को मिलेगा. गोल्फ में, अदिति अशोक और दीक्षा डागर महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के अंतिम दौर में भाग लेंगी, और वे वापसी करने का लक्ष्य रखेंगी. अदिति और दीक्षा अंतिम दौर से पहले ही 40वें और 42वें स्थान पर खिसक गईं। दो राउंड के बाद दोनों संयुक्त 14वें स्थान पर थीं, लेकिन उसके बाद से वे पिछड़ती चली गईं.

इस बीच कुश्ती में रीतिका महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में उतरेंगी. अगर वह जीत जाती हैं, तो उनके क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले दूसरे हाफ में होंगे.

Image 135
Paris olympics 2024: golf will be in action too

Olympics 2024: Aman Sehrawat ने जीता भारत के लिए ब्रोंज

14वें दिन अमन सेहरावत ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती श्रेणी में कांस्य पदक जीता, जिससे वह पेरिस 2024 में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहले पहलवान बन गए, और ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय भी. वह ओलंपिक पदक जीतने वाले सातवें पहलवान भी बन गए, जिससे वह केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और रवि दहिया जैसी दिग्गज पहलवानों की सूची में शामिल हो गए.

Image 134
Paris olympics 2024: aman sehrawat

अमन के कांस्य पदक से भारत के पदकों की संख्या छह हो गई. पेरिस में मनु भाकर ने भारत के लिए दो कांस्य पदक जीते; एक शूटिंग मिक्स्ड टीम इवेंट में और दूसरा व्यक्तिगत स्पर्धा में. इस बीच, स्वप्निल कुसाले ने भी शूटिंग में कांस्य पदक जीता. नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में रजत पदक जीता और पुरुष हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीता.

Also Read: Paris Olympics 2024: भारत की झोली में एक और ओलंपिक मेडल, रेसलर अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज

Paris Olympics 2024 के 15वें दिन भारत का शेड्यूल-

गोल्फ
12:30 PM IST – महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले (राउंड 4) – अदिति अशोक और दीक्षा डागर

कुश्ती
3:00 PM IST – महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 – रीतिका
4:20 PM IST – महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा क्वार्टर फाइनल (अगर क्वॉलिफाइ किया) – रीतिका
10:25 PM IST – महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा सेमीफाइनल (अगर क्वॉलिफाइ किया) – रीतिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें