14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: भारत के खाते में चौथा मेडल, भारतीय हॉकी टीम ने जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल

Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक कांस्य पदक जीत लिया है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोनों गोल दागे. यह ओलंपिक में भारत का लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है.

Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ओलंपिक खेलों में इतिहास रच दिया है. इस मेडल के साथ भारत के मेडलों की संख्या 4 हो गई है. भारतीय हॉकी टीम ने 1972 के बाद पहली बार लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीत लिया है. भारत ने स्पेन को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हरा दिया. जीत के बाद अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे स्टार गोलकीपर श्रीजेश जमीन पर लेट गए और जीत का जश्न मनाया. पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए. उन्होंने 30वें और 33वें मिनट पर गोल दागा.

टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने जीता था ब्रॉन्ज

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम दूसरे क्वार्टर में स्पेनिश कप्तान मार्क मिरालेस द्वारा 18वें मिनट में किए गए गोल के बाद पिछड़ गई थी. हालांकि, भारत ने हिम्मत नहीं हारी और हरमनप्रीत ने 30वें और 33वें मिनट में गोल करके टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी. टीम ने आखिरी तक इस बढ़त को बनाए रखा. स्पेन ने लगातार हमले जारी रखे, पीआर श्रीजेश गोल के सामने दीवार की तरह खड़े रहे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में कामयाब रहे.

Paris Olympics 2024: अमन सेहरावत मेडल से बस एक जीत दूर, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

श्रीजेश ने ली इंटरनेशनल हॉकी से विदाई

श्रीजेश के लिए यह अंतिम मैच था. उन्होंने इस ओलंपिक के बाद पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी. मैच के बाद पूरी टीम ने भारतीय हॉकी टीम के इस प्रतिष्ठित गोलकीपर को भावभीनी विदाई दी. मैच के बाद पूरी टीम ने गोलकीपर के सामने झुककर सम्मान जताया. सोशल मीडिया पर श्रीजेश की प्रशंसा की गई और अनुभवी गोलकीपर के लिए भारतीय हॉकी टीम के इस कदम की तस्वीर वायरल हो गई. यह पदक अनुभवी भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के लिए एक शानदार विदाई है.

08081 Pti08 08 2024 000443B
Colombes: indian players celebrate after winning the men’s hockey bronze medal match against spain at the 2024 summer olympics, in colombes, france

पूरे देश में जश्न का माहौल

श्रीजेश को ‘भारतीय हॉकी की दीवार’ के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने इस मैच के साथ अपने 18 साल के शानदार करियर का अंत किया. वह भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के रूप में खेल से विदा होंगे. आज ही फाइनल में जर्मनी का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. भारत की जीत पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी है. टीम को बधाई देने वालों में और भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं. पूरे देश में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है.

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें