Paris Olympics 2024: गगन नारंग इंडिया टीम को करेंगे लीड, पीवी सिंधु थामेगी तिरंगा
Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक संघ ने सोमवार को गगन नारंग को भारतीय दल का शेफ-डी-मिशन बनाया है. गगन नारंग शूटिंग स्पर्धा में भारत के तरफ से खेलते हैं. इन्होंने लंदन मेनब खेले गए ओलंपिक्स में भारत के लिए कांस्य पदक भी जीता था.
Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक संघ ने सोमवार को गगन नारंग को भारतीय दल का शेफ-डी-मिशन बनाया है. गगन नारंग शूटिंग स्पर्धा में भारत के तरफ से खेलते हैं. इन्होंने लंदन मेनब खेले गए ओलंपिक्स में भारत के लिए कांस्य पदक भी जीता था. उन्हे उस बार मैरी कॉम की जगह दी गई है. उन्होंने मैरी कॉम को रिप्लेस किया है और शेफ-डी-मिशन बने हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, शेफ-डी-मिशन का अर्थ है कि भारतीय दल को अब गगन नारंग लीड करेंगे. इसके अलावा ध्वजवाहकों का भी एलान कर दिया गया है. पेरिस ओलंपिक्स के उदघाटन समारोह में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला ध्वजवाहक होंगी, दूसरी ओर पुरुषों में यह जिम्मेदारी टेबल टेनिस के दिग्गज ए शरत कमल को सौंपी गई है.
Table of Contents
Paris Olympics 2024: निजी कारणों से मैरी कॉम ने किया इनकार
शेफ-डी-मिशन पोस्ट के लिए मैरी कॉम को चुना गया था. मगर निजी कारणों का हवाला देते हुए मैरी कॉम ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था. इस पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘मैं भारतीय दल को लीड करने के लिए एक ओलंपिक मेडलिस्ट रहे एथलीट की तलाश कर रही थी. मुझे लगता है कि गगन नारंग, मैरी कॉम के सबसे बढ़िया रिप्लेस्मेंट हैं. मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि उद्घाटन समारोह में पीवी सिंधु और ए शरत कमल भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.’
Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से होगी खेलों की शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई से होनी है. जिसकी लगभग तैयारी पूरी हो गई है. वहीं इसका समापन 11 अगस्त को होगा. बताया जा रहा है कि इन खेलों में 196 देशों के 10 हजार से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे. इस बार ओलंपिक में 28 खेल वही होंगे, जो 2016 और 2020 के खेलों में भी शामिल थे. मगर स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग के रूप में कुछ नए खेल अपना ओलंपिक डेब्यू कर रहे होंगे.
Paris Olympics 2024: भारत के 125 एथलीट्स क्वालीफाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के अभी तक कुल 125 एथलीट्स ने क्वालीफाई कर लिया है. यह ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल होगा. इनमें 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं. अब तक शूटिंग, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, सेलिंग, टेबल टेनिस और बैडमिंटन समेत 16 खेलों में भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए कमर कस चुके हैं.