22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: आज भारत को मिल सकते हैं 3 ‘गोल्ड’, देखें शेड्यूल

Paris Olympics 2024: आज यानी 29 जुलाई, सोमवार को भारत के खाते में एक या दो नहीं, बल्कि तीन गोल्ड आ सकते हैं. इसमें दो मेडल व्यक्तिगत खिलाड़ियों और एक टीम के जरिए आ सकता है. व्यक्तिगत दो मेडल शूटिंग में आ सकते हैं. बाकी तीरंदाजी में एक पदक आने की उम्मीद है.

Paris Olympics 2024 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. भारत ने मेडल टैली में भी अपनी जगह बना ली है. भारत को पहला पदक महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में आया है. भारत के तरफ से मनु भाकर ने 12 साल के सूखे को खत्म करते हुए फिर एक बार देश को शूटिंग में पदक दिलाया है. भारत को पहला पदक ब्रॉन्ज के रूप में मिला है. अब आज यानी 29 जुलाई, सोमवार को भारत के खाते में एक या दो नहीं, बल्कि तीन गोल्ड आ सकते हैं. इसमें दो मेडल व्यक्तिगत खिलाड़ियों और एक टीम के जरिए आ सकता है. व्यक्तिगत दो मेडल शूटिंग में आ सकते हैं. बाकी तीरंदाजी में एक पदक आने की उम्मीद है.

Paris Olympics 2024: शूटिंग में भारत करेगा बेहतर करने का प्रयास

शूटिंग में रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता मेडल टैली में इजाफा करने की कोशिश करेंगे. बीते रविवार को रमिता महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में पांचवें नंबर पर रही थीं. वहीं पुरुष 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में अर्जुन बाबूता सातवें नंबर पर रहे. क्वालिफिकेशन राउंड के कुल 8 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह पक्की की है. रमिता जिंदल दोपहर 1 बजे और अर्जुन बाबूता दोपहर 3:30 बजे एक्शन में दिखाई देंगे.

Paris Olympics 2024: तीरंदाजी टीम से भी मेडल की उम्मीद

आज भारत के तरफ से धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव वाली तीरंदाजी टीम से भी सभी भारतवासियों को पदक की उम्मीद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत की झोली में कितने मेडल आते हैं. शूटिंग और तीरंदाजी के अलावा भारतीय एथलीट्स कई और खेलों में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे.

Paris Olympics 2024: 29 जुलाई का शेड्यूल

बैडमिंटन

मेंस डबल्स ग्रुप सी – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस/मार्विन सीडेल – दोपहर 12:00 बजे विमेंस डबल्स ग्रुप सी – तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम नामी मात्सुयामा/चिहारू शिदा – दोपहर 12:50 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप एल – लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरागी – शाम 5:30 बजे

टेबल टेनिस

वूमेंस सिंगल राउंड ऑफ 32 – मनिका बत्रा बनाम पृथिका पावाडे- दोपहर 12:30 बजे

हॉकी

मेंस पूल बी – भारत बनाम अर्जेंटीना – शाम 4:15 बजे.

आर्चरी

मेंस टीम क्वार्टरफाइनल – धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव – शाम 6:31 बजे
मेंस टीम सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – 7:17 से आगे.
मेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच – (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – रात 8:18 बजे

मेंस टीम गोल्ड मेडल मैच – (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – रात 8:41 बजे

शूटिंग

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम – सरबजोत सिंह/मनु भाकर और अर्जुन चीमा/रिदम सांगवान – दोपहर 12:45 बजे
मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन – पृथ्वीराज टोंडिमन – दोपहर 1:00 बजे
वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – रमिता जिंदल – दोपहर 1:00 बजे
मेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – अर्जुन बाबूता – दोपहर 3:30 बजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें