Paris Olympics 2024: आज भारतीय हॉकी टीम का सामना अर्जेंटीना से, लगेगा रोमांच का तड़का

Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम आज अर्जेंटीना से भिड़ेगी. भारतीय टीम आए दूसरा मुकाबला है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात देकर अपनी जगह टेबल में मजबूत की थी.

By Vaibhaw Vikram | July 29, 2024 12:47 PM

Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम आज अर्जेंटीना से भिड़ेगी. भारतीय टीम आए दूसरा मुकाबला है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात देकर अपनी जगह टेबल में मजबूत की थी. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत आसान नहीं थी. एक समय चौथे क्वार्टर में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था. अंतिम क्षणों में कप्तान हरमनप्रीत के पेनाल्टी स्ट्रोक पर किए गोल से जीत मिली.

Paris Olympics 2024: कांटे की टक्कर की सभी को उम्मीद

कयास लगाई जा रही है कि आज (29 जुलाई) होने वाला मुकाबला काफी रोमांच से भरा हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, अर्जेंटीना टीम विपक्षी खिलाड़ियों की कड़ी घेराबंदी करने के लिए जानी जाती है. इसके अलावा अर्जेंटीना टीम का पावर गेम भी अच्छा है. ऐसे में भारतीय टीम को अपने गोल बचाने के लिए मुस्तैदी से खेलना होगा. मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत, अमित रोहिदास और सुमित को गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी. भारत की मध्य पंक्ति में मनप्रीत और उप-कप्तान हार्दिक सिंह की भूमिका अहम होगी जबकि अग्रिम पंक्ति में मनदीप के साथ-साथ अभिषेक, गुरजंट और सुखजीत सिंह को गोल करने के अधिक प्रयास करने होंगे.

Paris Olympics 2024: अर्जेंटीना पर जीत टीम को देगा बड़ा फायदा

आज होने वाले मुकाबले में यदि भारतीय टीम अर्जेंटीना को हरा देती है तो टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनने के काफी करीब पहुंच जाएगी. वहीं भारत के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने कई अच्छे बचाव किए थे. भारतीय टीम पूल बी में बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है लेकिन भारत की स्थिति की सही तस्वीर अर्जेंटीना और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. बारह टीमों को दो पूल में बांटा गया है. दोनों पूल से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी.

Paris Olympics 2024: आज आ सकते हैं दो और मेडल

पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 22 साल की मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब इसके बाद पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को दो और मेडल मिल सकते हैं. रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता भारत का सपना पूरा कर सकते हैं. रमिता ने शनिवार को बबूता के साथ मिश्रित टीम फाइनल में जगह बनाने से चूकने की निराशा को दूर करते हुए पांचवें स्थान पर रहकर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वहीं, इलावेनिल वलारिवान ने 630.7 अंक बनाए और 10वें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन सोमवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.

Next Article

Exit mobile version