Paris Olympics 2024: इस भारतीय खिलाड़ी ने ओलंपिक में जीते हैं सबसे अधिक पदक

Paris Olympics 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस बार होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत के तरफ से 120 से भी अधिक एथलीट्स भाग ले रहे हैं. जिस तरह भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन एशियाई खेलों में था. दर्शक चाहते हैं कि सभी एथलीट्स पेरिस ओलंपिक 2024 में भी उसी तरह का प्रदर्शन […]

By Vaibhaw Vikram | July 11, 2024 9:24 AM

Paris Olympics 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस बार होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत के तरफ से 120 से भी अधिक एथलीट्स भाग ले रहे हैं. जिस तरह भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन एशियाई खेलों में था. दर्शक चाहते हैं कि सभी एथलीट्स पेरिस ओलंपिक 2024 में भी उसी तरह का प्रदर्शन करते हुए पदक जीते. भारतीय दर्शकों को नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू और मानिका बत्रा जैसे खिलाड़ियों से खास उम्मीद होगी. मगर ओलंपिक खेलों का इतिहास एक सदी से भी पुराना रहा है और 1947 में आजादी मिलने से पूर्व भी भारत ने खूब सारे मेडल जीते थे. क्या आप जानते हैं कि वह कौन से भारतीय एथलीट हैं जिसने सबसे अधिक ओलंपिक मेडल जीते हैं?

Paris Olympics 2024: उधम सिंह ने जीते थे 4 पदक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फील्ड हॉकी की ओलंपिक खेलों में एंट्री 1908 में हुई थी. मगर भारत के ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले एथलीट उधम सिंह हैं, जिन्होंने 3 स्वर्ण और एक रजत पदक समेत ओलंपिक में कुल 4 मेडल जीते. उधम सिंह भारतीय हॉकी टीम के लिए सेंटर फॉरवार्ड पोजीशन पर खेलते थे और उन्होंने 1952 में अपना पहला ओलंपिक पदक जीता. जिसके बाद से भारत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन 1960 में भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. उधम सिंह लगातार 3 ओलंपिक में 3 पदक जीत चुके थे. उधम सिंह ओलंपिक में आखिरी बार भारतीय टीम के ईईए 1964 में खेले और इस बार उन्होंने अपनी टीम को स्वर्ण पदक जिताने में अहम योगदान दिया. उधम सिंह के इस रिकॉर्ड की बराबरी आज तक कोई नहीं कर सका है. ये रिकॉर्ड को बने 60 साल हो गए है.

Paris Olympics 2024: ब्रिटिश काल में भी एक एथलीट ने जीते 4 पदक

ब्रिटिश के शासन काल में जब भारत और पाकिस्तान अलग नहीं हुए थे. उस समय भारतीय खिलाड़ी  ब्रिटिश एंपायर का प्रतिनिधित्व किया करते थे. चूंकि फील्ड हॉकी में दक्षिण एशियाई देशों ने दबदबा बनाया हुआ था और उस समय अंग्रेज, भारतीय और आज के पाकिस्तानी भी एक ही टीम से खेला करते थे. उधम सिंह के अलावा लेसली क्लॉडियस भी फील्ड हॉकी से जुड़े हुए थे. उन्होंने भारत में ब्रिटिश एंपायर का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 4 मेडल अर्जित किए थे. बता दें इसमे जिनमें 3 स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल रहा.

Next Article

Exit mobile version