Paris Olympics 2024 LIVE: हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया

Paris Olympics 2024 live: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन है. आज मनु भाकर एक बार फिर कांस्य पदक मैच के लिए मैदान में उतरेगी. सभी भारतवासियों की नजर आज मुख्य तौर पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह पर टिकी हुई है.

By Vaibhaw Vikram | July 31, 2024 12:53 AM
an image

Paris Olympics 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन है. आज मनु भाकर एक बार फिर कांस्य पदक मैच के लिए मैदान में उतरेगी. सभी भारतवासियों की नजर आज मुख्य तौर पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह पर टिकी हुई है. मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जिताया और अब उनसे भारत की उम्मीदें बढ़ गई है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, तीसरे दिन भारत की झोली में एक भी पदक नहीं आया. जैसा की हमने मैच में देखा कि अर्जुन बाबूता पदक के बेहद करीब पहुंचकर भी चूक गए. वह 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे. वहीं, निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल यानी शूट ऑफ के लिए क्वालीफाई किया. आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगा. वहीं, बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली. अब चौथे दिन भारतीय एथलीटों से पदक की उम्मीद है. चौथे दिन मेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी, जहां उनका सामना आयरलैंड से होगा.

लाइव अपडेट

Paris Olympics 2024 LIVE: हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से रौंदा

भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को ग्रुप मुकाबले में 2-0 से हरा दिया है. यह भारत की दूसरी जीत है. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोनों गोल दागे. ओलंपिक में उनके चार गोल हो गए हैं.

FT:

A good win today against Ireland.
2 smashing goals from Harmanpreet Singh one via a Stroke and one from Penalty Corner.
A nearly perfect game from Team India with no goals conceded in the game.
Strong performance from the defence and the wall Sreejesh.

This win… pic.twitter.com/KEh0akUzCI
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 30, 2024

Paris Olympics 2024 LIVE: हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से रौंदा

भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को ग्रुप मुकाबले में 2-0 से हरा दिया है. यह भारत की दूसरी जीत है. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोनों गोल दागे. ओलंपिक में उनके चार गोल हो गए हैं.

FT:

A good win today against Ireland.
2 smashing goals from Harmanpreet Singh one via a Stroke and one from Penalty Corner.
A nearly perfect game from Team India with no goals conceded in the game.
Strong performance from the defence and the wall Sreejesh.

This win… pic.twitter.com/KEh0akUzCI
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 30, 2024

नीरज चोपड़ा ने भारतीय एथलीटों को दिया खास संदेश

Paris Olympics 2024 LIVE: कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने मनु को दी बधाई

Paris Olympics 2024 LIVE: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी दी मनु को बधाई

Paris Olympics 2024 LIVE: गौतम गंभीर ने भी दी मनु भाकर को बधाई

Paris Olympics 2024 LIVE: मनु की जीत के बाद पिता का सामाने आया बयान

Paris Olympics 2024 LIVE: पीएम मोदी ने मनु और सरबजोत को दी बधाई

Paris Olympics 2024 LIVE: मनु के घर में जश्न का माहौल

Paris Olympics 2024 LIVE: मनु और सरबजोत को गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई


Paris Olympics 2024 LIVE: मनु और सरबजोत को गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई


Paris Olympics 2024 LIVE: मनु भाकर ने रचा इतिहास

मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीत लिया. इस बार मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह शामिल थे. आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.

Paris Olympics 2024 LIVE: ऐसा रहा मैच

पहला प्रयास

  • भारत- 18.8
  • कोरिया- 20.5
  • दूसरा प्रयास

  • भारत- 21.2
  • कोरिया- 19.9
  • तीसरा प्रयास

  • भारत- 20.8
  • कोरिया- 19.8
  • चौथा प्रयास

  • भारत- 20.7
  • कोरिया- 20.5
  • पांचवां प्रयास

  • भारत- 20.1
  • कोरिया- 19.5
  • छठा प्रयास

  • भारत- 20.2
  • कोरिया- 20.6
  • Paris Olympics 2024 LIVE: मनु भाकर और सरबजोत ने जीता ब्रॉन्ज

    10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया. इन दोनों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ ही वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

    Paris Olympics 2024 LIVE: मनु ने दी मनभर खुशी

    भारतीय शूटरों एक बार फिर वो करके दिखाया है. जिसकी सभी देशवासियों को उम्मीद थी. उन्होंने देश को एक बार फिर कांस्य पदक से नवाजा है.

    Paris Olympics 2024 LIVE: भारत को जीत के करीब

    भारत को जीत के लिए 4 पॉइंट की जरूरत है. दोनों युवा शूटर कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है.

    Paris Olympics 2024 LIVE: भारत को जीत के लिए 8 पॉइंट की जरूरत

    भारत को जीत के लिए 8 पॉइंट की जरूरत है. जीत के लिए दोनों टीम को 16 पॉइंट्स चाहिए. अभी के अपडेट के अनुसार 8-4 से भारत आगे चल रहा है.

    Paris Olympics 2024 LIVE: शूट‍िंग में मनु-सरबजोत आगे

    10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के मनु भाकर और सरबजोत स‍िंंह ओह ये जिन और ली वोनहो से 6-2 से आगे.

    Paris Olympics 2024 LIVE: मनु-सरबजोत का शानदार शुरुआत

    भारतीय एथलीट मनु और सरबजोत शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम कोरिया से आगे चल रही है.

    Paris Olympics 2024 LIVE: शूटिंग रेंज में पहुंचे मनु और सरबजोत

    10 मीटर एयर पिस्टल म‍िक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच के ल‍िए मनु भाकर और स‍रबजोत सिंह शूटिंग रेंज में पहुंच चुके हैं.

    Paris Olympics 2024 LIVE: विनेश फोगाट ने फ्रांस सरकार से की खास अपील

    भारत की महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने फ्रांस की सरकार से अपील करते हुए उनके भाई को वीजा देने की गुाजरिश की है. विनेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिख फ्रांस की सरकार को टैग किया है.

    Paris Olympics 2024 LIVE: पृथ्वीराज की खराब शुरुआत

    ट्रैप मेंस क्वालिफिकेशन के लिए पृथ्वीराज तोंडइमन ने निराशाजनक शुरुआत की. वह सबसे निचले पायदान पर अभी मौजूद है.

    Paris Olympics 2024 LIVE: पहले दिन का खेल शुरू

    शूटिंग में महिला ट्रैप क्वालिफेक्शन राउंड में भारत की तरफ से श्रेयसी और राजेश्वरी हिस्सा लेने उतरी है. मौजूदा समय में श्रेयसी 9वें स्थान पर है, जबकि राजेश्वरी काफी पीछे चल रही है.

    Paris Olympics 2024 LIVE: भारत-आयरलैंड के बीच होगा हॉकी का मैच

    ये भी पढ़े: Paris Olympics 2024: आज भारतीय हॉकी टीम का सामना आयरलैंड से, हरमनप्रीत मचाएंगे गदर

    Paris Olympics 2024 LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी निशानेबाजी स्पर्धाएं

    आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुरुषों के ट्रैप क्वालिफिकेशन मैच थोड़ी देर में शुरू होगा. भारत के तरफ से श्रेयशी सिंह और राजेश्वरी कुमारी महिलाओं के ट्रैप क्वालिफिकेशन में भाग लेंगी. वहीं पुरुष के तरफ से पृथ्वीराज एक्शन में नजर आएंगे.

    Paris Olympics 2024 LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा मनु-सरबजोत का मैच

    पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिल सकता है. अब तक भारत के खाते में एक मेडल आ चुका है और यह दूसरा मेडल आ सकता है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर होगी. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 1 बजे से होगी.

    Paris Olympics 2024 LIVE: भारत के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती

    ये भी पढ़े: मनु-सरबजोत के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती, भारत के पास कांस्य जीतने का मौका

    Paris Olympics 2024 LIVE: मेंस ट्रैप शूटिंग खेल के साथ भारत करेगा शुरुआत

    पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन की शुरुआत 12:30 PM से होगी. मेंस ट्रैप शूटिंग के क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज खेलने उतरेंगे, जबकि महिला ट्रैप शूटिंग में राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह अपना-अपना मैच खेलने उतरेगी.

    Paris Olympics 2024 LIVE: मनु कर सकती है 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

    मनु भाकर आज अगर दूसरा कांस्य पदक जीत जाती हैं, तो वह इतिहास रच देंगी. मनु एक ही ओलंपिक के दौरान दो पदक जीतने वाली महिला एथलीट बन जाएगी. उनसे पहले एकमात्र भारतीय एथलीट जिन्होंने पहले ऐसा किया है, वह नॉर्मन प्रिचर्ड हैं, जिन्होंने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे.

    Paris Olympics 2024 LIVE: चौथे दिन की शुरुआत पुरुषों के ट्रैप क्वालिफिकेशन से होगी, जिसमें पृथ्वीराज भाग ले रहे हैं. यह दोपहर 12:30 बजे IST पर निर्धारित है, और महिलाओं का ट्रैप क्वालिफिकेशन भी उसी समय शुरू होगा. श्रेयसी और राजेश्वरी महिला ट्रैप में भाग लेंगी. इस बीच, मनु-सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मुकाबले में भाग लेंगे, जो1:00 बजे IST पर निर्धारित है.

    Paris Olympics 2024 LIVE: भारतीय तीरंदाज टीम स्पर्धाओं से बाहर हो गए हैं! लेकिन उनके पास व्यक्तिगत स्पर्धाओं में वापसी का मौका है. आज अंकिता भक्त और भजन कौर महिलाओं के व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड में भाग लेंगी. वहीं धीरज पुरुषों के व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड में भाग लेंगे.

    Paris Olympics 2024 LIVE: सीन नदी में आज प्रतियोगिता शूरू होने की उम्मीदें

    सीन नदी में पानी की खराब क्वालिटी के कारण अधिकारियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन ओलंपिक ट्रायथलॉन के तैराकी सत्र को रद्द कर दिया था. उम्मीद है कि पेरिस खेलों में मंगलवार यानी आज प्रतियोगिता शुरू होने पर ट्रायथलीट शहर के प्रसिद्ध जलमार्ग में तैरने में सक्षम होंगे.

    Paris Olympics 2024 LIVE: एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन सकती हैं मनु

    आपकी जानकारी के लिए बता दें, यदि भारतीय शूटर मनु भाकर आज फिर एक बार पदक जीतने में कामयाब हो जाती है तो, वह एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन जाएंगी. अब तक किसी भी भारतीय एथलीट ने एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीते हैं. हालांकि कई ऐसे भारतीय एथलीट जरूर हैं जिन्होंने अलग-अलग ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं.

    Paris Olympics 2024 live: 30 जुलाई का भारत का शेड्यूल

    रोइंग

  • बलराज पंवार, मैंस सिंगल स्क्लस, क्वार्टर फाइनल, दोपहर 1:40 बजे
  • आर्चरी

  • अंकिता भगत, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:44 बजे
    भजन कौर, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:57 बजे
    विमंस इंडीविजुअल, राउंड-32, दोपहर 2:33 बजे (अगर अंकिता और भजन क्वालीफाई कर पाईं तो)
    धीरज बोमाडेवेरा, राउंड-64, मेंस इंडिविजुअल, शाम 7:15 बजे
  • इक्वेस्टेरियन

  • अनुश अग्रवाल, ड्रेसाज इंडिविजुअल ग्रां प्री, दोपहर, 2:30 बजे
  • हॉकी

  • भारत बनाम आयरलैंड (मेंस ग्रुप स्टेज मैच),शाम 4:45 बजे
  • बैडमिंटन

  • सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, मेंस डबल्स, शाम 5:30 बजे
    अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो, विमेंस डबल्स, शाम 6:20 बजे
  • मुक्केबाजी

  • अमित पंघाल, मेंस 51 किलोग्राम भारवर्ग, राउंड-16, शाम 7:16 बजे
    जैसमिन लामबोरिया, विमंस 57 किलोग्राम भारवर्ग, शाम 9:24 बजे
    प्रीति पंवार, विमंस 54 किलोग्राम भारवर्ग, रात 1:22 बजे
  • शूटिंग

  • 12:30 PM- पृथ्वीराज टोंडाइमान, ट्रैप मैन क्वालिफिकेशन
    12:30 PM-श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी, ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन
    1 PM- सरबजोत सिंह-मनु भाकर, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम (ब्रॉन्ज मेडल मैच)
    7 PM- मेंस ट्रैप फाइनल
  • Paris Olympics 2024 live: देश को मनु-सरबजोत सिंह से काफी आस

    पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत सिंह एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगे. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के कांस्य पदक मैच खेलने उतरेगी. देश को दोनों खिलाड़ी से काफी उम्मीद है. सभी कयास लगा रहे हैं कि मनु एक बार फिर सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा.

    Exit mobile version