14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने सरबजोत के साथ दूसरा मेडल जीत रचा इतिहास, हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में

Paris Olympics 2024: भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल डबल्स में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को दूसरा कांस्य पदक दिलाया. मंगलवार का दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. हॉकी टीम जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.

Paris Olympics 2024: युवा निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को पेरिस खेलों में दूसरा कांस्य पदक दिलाया. भारतीय हॉकी टीम ने भी अजेय अभियान जारी रखा और बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही. लेकिन पर मुक्केबाजी में देश को निराशा हाथ लगी जबकि तीरंदाजों का दिन मिला जुला रहा. मनु और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16-10 से हराकर देश को दूसरा पदक दिलाया. इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था.

टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल हो गई थी खराब

टोक्यो ओलंपिक में मनु पिस्टल में खराबी आने के कारण फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी लेकिन यहां दो पदक जीतकर उन्होंने हर जख्म पर मरहम लगा दिया. ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी. मनु अब दो अगस्त को 25 मीटर महिला पिस्टल क्वालीफिकेशन के लिय उतरेंगी और उनके पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है. सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत वर्ग में क्वालीफिकेशन में 577 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे थे और फाइनल में जगह नहीं बना सके थे.

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा पहुंचे पेरिस, दूसरे गोल्ड मेडल पर है नजरें

Paris Olympic 2024: भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया

हरमनप्रीत के दो गोल से भारतीय हॉकी टीम जीती

कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल और गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड पर 2-0 से जीत हासिल की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 11वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर पहला और 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया. पहले मैच में न्यूजीलैंड पर 3-2 से मिली जीत में हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर विजयी गोल दागा था. वहीं रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना के खिलाफ सोमवार को 59वें मिनट में ही उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील करके भारत को हार से बचाते हुए मैच 1-1 से ड्रॉ कराया था. भारत अब दो अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

30071 Pti07 30 2024 000365B
Paris: india’s captain harmanpreet singh celebrates with teammates after scoring a goal during the pool b hockey match between india and ireland at the 2024 summer olympics

सात्विक साई रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ग्रुप सी में टॉप पर

एशियाई खेलों की चैंपियन और पदक की दावेदार रंकीरेड्डी और शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा में मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान की इंडोनेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं, अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो का महिला युगल में अभियान लगातार तीसरी हार के साथ खत्म हुआ. दुनिया की पांचवें नंबर की सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी ने अर्दियांतो और अल्फियान की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी को 40 मिनट में 21-13, 21-13 से हराया. ये दोनों जोड़ियां पहले ही अंतिम आठ में जगह बना चुकीं थी और इस मुकाबले से ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला हुआ. भारतीय जोड़ी ने ग्रुप में अपने सभी मैच जीते. अश्विनी और तनीषा की दुनिया की 18वें नंबर की जोड़ी को मापुसा और यू की दुनिया की 26वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 38 मिनट में 15-21, 10-21 से हार झेलनी पड़ी. अश्विनी ने उसके बाद रोते हुए कहा कि यह उनका आखिरी ओलंपिक था.

30071 Ap07 30 2024 000357B
India’s satwiksairaj rankireddy and chirag shetty play against indonesia’s fajar alfian and muhammad rian ardianto during their men’s doubles badminton group stage match at the 2024 summer olympics

तीरंदाज भजन कौर अंतिम 16 में, धीरज और अंकिता भकत बाहर

भारतीय तीरंदाज भजन कौर ओलंपिक के महिला एकल वर्ग में पोलैंड की वियोलेटा मैसजोर पर 6-0 की शानदार जीत के साथ अंतिम 16 चरण में पहुंचने में सफल रही. भजन ने अंतिम 32 दौर में मैसजोर को हराने के साथ अंकिता भकत की हार का बदला चुकता किया. पोलैंड की इस तीरंदाज ने इससे पहले अंतिम 64 चरण के मैच में अंकिता को 6-4 से हराया था. भजन ने दिन के अपने शुरुआती मैच में इंडोनेशिया की साइफा नूरफीफा कमाल को 7-3 से शिकस्त देने के बाद वियोलेटा के खिलाफ अपनी लय जारी रखते हुए एकतरफा जीत दर्ज की. धीरज बोम्मादेवरा पुरुष एकल के अंतिम 64 में आसान जीत दर्ज करने के बाद के अंतिम 32 दौर में कनाडा के एरिक पीटर्स से शूटऑफ में बेहद करीबी अंतर से हार गये.

मुक्केबाज अमित पंघाल और जैस्मीन लम्बोरिया का ओलंपिक अभियान खत्म

भारत के अनुभवी मुक्केबाज अमित पंघाल मुक्केबाजी स्पर्धा में पुरुष 51 किग्रा वर्ग में और पदार्पण करने वाली महिला मुक्केबाज जैस्मीन लम्बोरिया 57 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गये. पंघाल का पेरिस ओलंपिक अभियान राउंड 16 में अफ्रीकी खेलों के चैंपियन और तीसरे वरीय जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से 1-4 से हारकर समाप्त हुआ जबकि जैस्मीन फिलीपींस की तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन नेस्टी पेटेसियो से 0-5 से हारकर बाहर हो गईं.

30071 Pti07 30 2024 000474B
Villepinte: patrick chinyemba of zambia (red) and amit panghal of india (blue) in action during their men’s 51kg round of 16 bout of the boxing competitions in the paris 2024 olympic games

नौकायन खिलाड़ी बलराज फाइनल में पांचवें स्थान पर

पेरिस ओलंपिक में नौकायन में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि बलराज पंवार पुरुषों की एकल स्कल में अपनी हीट रेस में पांचवें स्थान पर रहे और अब 13वें से 24वें स्थान के लिये खेलेंगे. 25 वर्ष के पंवार ने क्वार्टर फाइनल में चौथी हीट में सात मिनट और 5.10 सेकंड का समय निकाला. वह सेमीफाइनल सी-डी में खिसक गए जिसके मायने हैं कि ये खिलाड़ी 13वें से 24वें स्थान के लिये उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें