Paris Olympics 2024: निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाया. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भाकर ने 10.1 शॉट लगाए जबकि कोरिया की किम येजी ने 9.4 शॉट लगाए. भाकर दूसरे स्थान पर रहीं. लेकिन अगली बार भाकर के 10.3 शॉट लगाने के बाद येजी ने 10.5 शॉट लगाए. भारतीय निशानेबाज 0.1 अंक से पीछे रह गईं. भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला. मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.
यहां देखें वीडियो…
12 साल बाद भारत को शूटिंग में मिला मेडल
दिग्गज निशानेबाज मनु भाकर ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में महिला एयर पिस्टल फाइनल में भारत के लिए पहला पदक जीता. भाकर ने चेटौरॉक्स शूटिंग सेंटर में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. यह 12 साल बाद भारत का पहला शूटिंग पदक है. भाकर ने शनिवार को शूटिंग इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई. ग्रीष्मकालीन खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा की बात करें तो वह ओलंपिक शूटिंग टूर्नामेंट के शिखर तक पहुंचने वाली 20 वर्षों में पहली भारतीय महिला हैं. मनु ओलंपिक खेलों में शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं.
PV Sindhu ने पहले मैच में फथीमथ को 21-9, 21-6 से हराया, बलराज पंवार क्वार्टर फाइनल में.
Paris olympic 2024: किसान की बेटी देश को दिलाएगी पदक, जानें किस खेल में लिया भाग
मेडल जीतने के बाद भाकर की प्रतिक्रिया
इस जीत के बाद मनु भाकर ने कहा कि भारत के लिए मेडल जीतकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. भारत अभी और भी मेडल जीतने वाला है. बॉन्ज मेडल जीतने पर थोड़ी निराशा हुई है, मैं सोच रही थी कि कम से कम सिल्वर मेडल जरूर जीत जाऊंगी. खैर अगली बार गोल्ड मेडल पर निशाना लगाने का प्रयास करूंगी. टोक्यो ओलंपिक में बिना मेडल के आना काफी परेशान करने वाला था. लेकिन उसी समय सोचा था कि अगले ओलंपिक में जरूर मेडल लेकर आऊंगी. उन्होंने अपने सभी फैंस, भारत सरकार और देश के खेलप्रेमियों को धन्यवाद किया.
मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक में किया था डेब्यू
यह मनु भाकर का दूसरा ही ओलंपिक है. उन्होंने पिछली बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी. इस वजह से वह पिछली बार मेडल नहीं जीत सकी थीं. 22 साल की मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं.
Sports Trending Video