Paris Olympics 2024 में भारत की झोली में एक और कांस्य पदक आ गया है. ये पदक भी भारत को शूटिंग में मिली है. यही नहीं भारत को दूसरा पदक भी भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने दिलाया है. मगर इस बार उनका साथ देने के लिए उनके साथ सरबजोत सिंह मौजूद थे. देश को मनु भाकर से पहले भी काफी उम्मीदें थीं. मनु भाकर के पदक जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस समेत कई नामी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी. इसमें पीएम से लेकर सीएम तक के नाम शामिल हैं. इसी बीच हमारी नजर मनु भाकर के एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल पर लिखी नाम पर गई. जहां ब्लू टिक के साथ-साथ उनकी प्रोफाइल पर एफिल टावर का बैज भी था. हर कोई जानना चाहता है कि उस बैज का क्या मतलब है. तो चलिए जानते हैं क्यों मनु के प्रोफाइल में ये एफिल टावर आ रहा है.
Table of Contents
Paris Olympics 2024: जीत के बाद एक्स ने दिया मनु को एफिल टावर का बैज
मनु भाकर के एक्स-प्रोफाइल पर एक बैज दिखाई दे रहा है. यह एक पीले रंग का चौकोर है जिस पर काले रंग का एफिल टॉवर बना हुआ है. पेरिस ओलंपिक 2024 में हर पदक विजेता के एक्स-प्रोफाइल पर यह बैज दिया जा रहा है. इसीलिए मनु भाकर को भी एफिल टॉवर बैज मिला है.
Paris Olympics 2024: 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता था पहला पदक
मनु भाकर को अपना पहला पदक पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल मैच में मिला था. मैच में क्वालिफिकेशन राउन्ड में मनु ने 15वें स्थान पर रहकर अपनी जगह फाइनल में पक्की की थी. जिसके बाद मनु ने सभी खिलाड़ी को कांटे की टक्कर देते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. वह दिनल मुकाबले में पॉइंट 1 से चूक गई थी. मनु ने 221.7 के स्कोर के साथ भारत के लिए पहला पदक जीता. उन्हें अपनी जीत के बाद कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं सभी के लिए यह मेडल जीत सकी. बहुत लंबे समय बाद यह घर आ रहा है.’
Paris Olympics 2024: मनु भाकर का शेड्यूल
29 जुलाई को मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में 580 स्कोर करके कांस्य पदक चरण में प्रवेश किया. आज यानी 30 जुलाई को मनु भाकर और सरबजोत सिंह कोरियाई शूटर ओह ये जिन और वोनहो ली के खिलाफ कांस्य पदक मैच खेलेंगे. इसके बाद 2 अगस्त को मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल का क्वालिफिकेशन राउंड खेलेंगी.