Paris Olympics 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी की नजर भारत के स्टार भला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पर टीकी हुई है. बता दें, नीरज ने भारत को साल 2020 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था. जिसके बाद नीरज ने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. बता दें, सभी को इस बार भी नीरज से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरू होने से पहले नीरज का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, पिछली बार मैं इस खेल के लिए नया था जिसकी वजह से सभी का ध्यान जोहान्स पर था. मगर इस बार सभी की नजर मुझपर है. इस लिए मैं थोड़ा नर्वस हूं.
Table of Contents
Paris Olympics 2024: दूसरों पर था ध्यान: नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने स्पोर्टस्टार के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘इस बार ओलंपिक में भाग लेने का अनुभव थोड़ा अलग लग रहा है. जब मैं पिछली बार टोक्यो ओलंपिक मेण भाग लिया था, उस समय मैं सभी के लिए थोड़ा नया था. जिसके कारण सभी की नजर मुझसे अधिक जोहान्स पर था. भारतीय दर्शक उस समय भला फेंक खेल से अधिक अन्य एथलीटों पर ध्यान दे रहे थे. उस समय मैं खुद पर केंद्रित था, लेकिन मुझ पर बहुत कम दबाव था क्योंकि यह मेरा पहला ओलंपिक था.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए नीरज ने कहा, ‘लेकिन इसके बावजूद, भाला फेंक प्रतियोगिता का आखिरी दिन था, इसलिए सारा दबाव बढ़ता रहा और फिर भी यह मुझ पर ही निर्भर था. बाकी सभी लोग अपना काम कर चुके थे. इसका मतलब था कि सभी का ध्यान केवल मुझ पर था क्योंकि मैं एक्शन में आखिरी भारतीय था.’
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा करना चाहेंगे 90 मीटर का थ्रो
इस बार भारत के स्टार भला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 90 मीटर का थ्रो करना चाहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, नीरज ने खुद का रिकॉर्ड तो कई बार तोड़ा है. मगर अभी तक उन्होंने भला फेंक खेल में बना विश्व रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है. ये विश्व रिकॉर्ड जान जेलेजनी के नाम है. उन्होंने भला फेंक खेल में 98.48 मीटर का थ्रो किया था. जो उन्होंने जर्मनी में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान बनाया था. विश्व में टॉप-5 भाला फेंक थ्रो की बात करें तो तीन स्थानों पर जान जेलेजनी का ही नाम है. नंबर एक के अलावा वह नंबर चार और पांच स्थान पर भी हैं. जर्मनी के जोहानस वेटर 97.76 मीटर और 96.29 मीटर थ्रो फेंकने के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर विराजमान हैं। यानी विश्व में टॉप-5 जैवलिन थ्रो (पुरुष) फेंकने के मामले में सिर्फ दो खिलाड़ियों का ही कब्जा है. भारत ने पेरिस ओलंपिक में 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है, जिसमें एथलेटिक्स में सर्वाधिक 29 खिलाड़ी हैं.