Paris Olympics 2024 का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार 26 जुलाई यानी आज की रात 11 बजे से हो रहा है. इस बार होने वाले ओलंपिक में 10 हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. वहीं भारत ने इस बार ओलंपिक में कुल 117 एथलीट को मैदान में उतारा है. वहीं अभियान की शुरुआत से पहले सीन नदी के किनारे होने वाले ओपनिंग सेरेमनी को लेकर सभी काफी उत्सुक है. बता दें ये ओपनिंग सेरेमनी इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग सेरेमनी में से एक होगी. इस सेरेमनी में कई स्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते हैं, जिसमें लेडी गागा का बड़ा नाम भी शुमार है.
Table of Contents
Paris Olympics 2024: लेडी गागा जमाएगी रंग
सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर और एक्टर लेडी गागा भी परफॉर्म करते हुए नजर आ सकती है. हलकी इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लेडी गागा के अलावा मशहूर सिंगर सेलीन डियोन का परफॉर्मेंस भी देखने को मिल सकता है. सेलीन डियोन और लेडी गागा को पेरिस में देखा गया था.
Paris Olympics 2024: कितने बजे होगी ओपनिंग सेरेमनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी फ्रांस के समय अनुसार शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. वहीं भारतीय समयानुसार ये कार्यक्रम रात 11 बजे से शुरू होगा. इसके पीछे की वजह ये है कि भारत के समय से फ्रांस साढ़े तीन घंटा पीछे चलता है. इस वजह से ये प्रोग्राम भारत में आप रात 11 बजे से देख सकेंगे. संभावना ये भी जताई जा रही है कि ये ओपनिंग सेरेमनी तीन घंटा से अधिक समय तक चल सकता है.
Paris Olympics 2024: यहां मुफ्त में देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी
बता दें कि भारत में पेरिस ओलंपिक सेरेमनी की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी. लाइव स्ट्रीमिंग को आप फ्री में देख सकेंगे.