Paris Olympics: भाला तक नहीं खरीद पा रहा है पाकिस्तान, अरशद नदीम का छलका दर्द

Paris Olympics: पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम इस समय काफी मुश्किलों में हैं. नदीम ने कहा है कि वह कई साल से इंटरनेशनल लेवल का नया भाला नहीं खरीद सके हैं.

By Vaibhaw Vikram | March 8, 2024 9:35 AM
an image

Paris Olympics: इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में कई खिलाड़ी पदक की आशा में हैं. वहीं भारतीयों की नजर, भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के ऊपर है. इस बार भाला फेंक खेल में नीरज को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान की एकमात्र उम्मीद अरशद नदीम आ रहे हैं. अरशद नदीम साल 2023 में हांगझोऊ में हुए एशियाई खेलों में अपनी चोट के कारण शामिल नहीं हो सके थे. जिसके बाद उनकी कोहनी की सर्जरी भी हुई थी. पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम इस समय काफी मुश्किलों में हैं. नदीम ने कहा है कि वह कई साल से इंटरनेशनल लेवल का नया भाला नहीं खरीद सके हैं. उनके पास केवल एक भाला है और वह पिछले सात-आठ वर्षों से इसका उपयोग कर रहे हैं.

Paris Olympics: उनके भाला की स्थिति सही नहीं

गुरुवार को हुए प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास केवल एक ही भाला है. जिसका उपयोग वह वह पिछले सात-आठ वर्षों से कर रहे हैं. अब उसकी स्थिति भी सही नहीं है. वह पूरी तरह से टूट गई है. मैंने इस मसले को लेकर अपने राष्ट्रीय महासंघ और अपने कोच से भी बात की है. मैंने पेरिस ओलंपिक से पहले इसे लेकर कुछ करने को कहा है. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि जब मैंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया तो मुझे यह भाला मिला था, जिसका उपयोग मैं आज तक कर रहा हूं.

Paris Olympics: ओलंपिक में पदक जीतने के लिए उचित उपकरण होने चाहिए : नदीम

अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि ‘ओलंपिक में पदक जीतने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के पास उचित उपकरण और अभ्यास सुविधाएं होनी चाहिए. मैं ओलंपिक से दो महीने पहले साउथ अफ्रीका जाकर अभ्यास करूंगा. ओलंपिक से पहले मैं कुछ अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेलना चाहता हूं.’ इसी बीच पाकिस्तान अमैच्योर एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष अकरम साही ने सिलसिलेवार विवादों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है.

Paris Olympics: नीरज से ठीक नीचे थे नदीम

अरशद नदीम ने 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर का थ्रो करके स्वर्ण पदक हासिल किया था. यही नहीं नदीम ने पिछले साल हंगरी में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में 87.82 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक भी जीता. इसके चलते नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए. नदीम भारत के नीरज चोपड़ा से ठीक नीचे थे, जिन्होंने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था. इस इवेंट के दौरान नदीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया.

Exit mobile version