Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट सेमीफाइनल में, एक ही दिन जीता दूसरा मुकाबला

Paris Olympics 2024: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. वह सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को आसानी से हरा दिया. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन युई सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया.

By AmleshNandan Sinha | August 7, 2024 4:26 PM

Paris Olympics 2024: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किलो महिला भारत वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को हराकर अंतिम चार में जगह पक्की कर ली. इससे कुछ ही घंटे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन युई सुसाकी को एक रोमांचक मुकाबले में 3-2 हराकर बड़ा उलटफेर किया. क्वार्टर फाइनल में विनेश ने आठवीं वरीयता प्राप्त पहलवान को 7-5 से शिकस्त दी. विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात को खेला जाएगा. इसमें उनका सामना क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से होगा.

थकान के बावजूद विनेश ने जीता क्वार्टर फाइनल मुकाबला

क्वार्टर फाइनल मुकाबले की बात करें तो ओसाना के खिलाफ पहले पीरियड में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद विनेश ने दूसरे पीरियड की शुरुआत में अपनी बढ़त 4-0 की कर ली. ओसाना ने भी अंक हासिल कर मैच में वापसी करने की कोशिश की और उन्होंने विनेश की बढ़त को दो अंकों (5-3) तक सीमित कर दिया. विनेश पर एक समय थकान हावी होने लगी थी और उन्होंने उन्होंने अपने कोच से चैलेंज लेने के लिए कहा. वीडियो रेफरी ने देखने के बाद इसे खारिज कर दिया और विनेश को एक अंक का खामियाजा भुगतना पड़ा.

India’s vinesh vinesh and ukraine’s oksana livach, left, compete during their women’s freestyle 50kg quarterfinal wrestling match in 2024 summer olympics.

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने बनाई फाइनल में जगह, किया 89.34 मीटर का थ्रो

Vinod Kambli की हालत गंभीर, सचिन तेंदुलकर से फैंस ने लगाई मदद की गुहार

ओसाना पर विनेश की आसान जीत

इस दौरान खुद को फिर से रिफ्रेश करने के लिए विनेश को कुछ सेकंड का समय मिल गया. इसके बाद विनेश ने यूक्रेन की पहलवान को बाहर धकेल कर दो अंक हासिल कर ली और अपनी बढ़त को 7-4 कर लिया. ओसाना फिर से एक अंक हासिल करने में कामयाब रहीं लेकिन अब उनके लिए विनेश से आगे निकलना काफी मुश्किल था. इससे पहले विनेश ने चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी को हराया था और उनके हौसले बुलंद थे. विनेश पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची हैं.

India’s vinesh vinesh and ukraine’s oksana livach, left, compete during their women’s freestyle 50kg quarterfinal wrestling match in 2024 summer olympics.

पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची विनेश

अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही विनेश ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर आखिरी पांच सेकेंड में जापान की चैंपियन पहलवान को टेकडाउन कर दो अंक हासिल कर लिया. इसके बाद जापान ने अपील की, जिसे वीडियो रेफरी ने खारिज कर दिया. इससे विनेश को एक और अंक मिल गया और उन्होंने 3-2 से जीत हासिल कर ली. अगर विनेश सेमीफाइनल मुकाबला जीत लेती हैं तो उनके पास गोल्ड जीतने का मौका होगा. विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही है। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी.

Sports Trending Video

Next Article

Exit mobile version