22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट फाइनल में, कुश्ती में भारत का एक मेडल पक्का

Paris Olympics 2024: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. वह 50 किलो भार वर्ग कुश्ती के फाइनल में पहुंच गई हैं और भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है. विनेश ने मंगलवार को ही 3 मुकाबले जीते हैं.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से मंगलवार को भारत के लिए अच्छी खबर आई है. भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 50 किलो वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. विनेश ने मंगलवार को तीन मुकाबले जीते. पहले उन्होंने ओलंपिक खेलों में बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय रही मौजूदा चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया और उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में विनेश फोगट की प्रतिद्वंद्वी का फैसला हो गया है. यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट ने मंगोलिया की ओटगोनजार्गल डोलगोरजाव को हराकर फाइनल में जगह बनाई. स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा.

विनेश ने चार बार की विश्व चैंपियन को हराया

विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन कुश्ती को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने अपने क्यूबाई प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराया. आज के पहले मुकाबले में विनेश ने तोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी को खेल के आखिरी सेकंड में हराया. इससे पहले सुसाकी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हारीं. जापान की इस शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि इन खेलों के पहले मुकाबले में ही उन्हें किस चुनौती का सामना करना है. विनेश ने आखिरी कुछ सेकेंडों में मैच का पासा पलटते हुए 3-2 की यादगार जीत दर्ज की.

फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं विनेश फोगाट

हरियाणा की 29 वर्ष की विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया. विनेश रियो ओलंपिक में चोटिल होकर स्ट्रेचर पर बाहर हुई थी और तोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उन्होंने जीत के बाद कहा कि कल का दिन महत्वपूर्ण है. उसके बाद बात करेंगे. इस स्पर्धा का फाइनल बुधवार को खेला जायेगा और विनेश के सामने अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड की चुनौती होगी. भारत के लिए पुरुष वर्ग में सुशील कुमार और रवि दाहिया को ओलंपिक फाइनल खेलने का अनुभव है लेकिन ये दोनों रजत पदक ही जीत पाये थे, ऐसे में विनेश के पास कुश्ती में देश का पहला स्वर्ण पदक विजेता बनने का मौका होगा.

सेमीफाइनल में विनेश का तगड़ा प्रदर्शन

अपने लय को सेमीफाइनल में जारी रखते हुए विनेश ने क्यूबा की पहलवान को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. लोपेज ने शुरुआती पीरियड में विनेश के पैर पर पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन उनके अतिरक्षात्मक खेल के कारण भारतीय पहलवान को एक अंक की बढ़त बनाने की मौका मिल गया. शुरुआती पीरियड में बढ़त बनाने के बाद विनेश ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत की और प्रतिद्वंद्वी पहलवान के दायें पैर पर मजबूत पकड़ के साथ 5-0 की बढ़त बना ली. क्यूबा की पहलवान ने इसके बाद विनेश पर पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन विनेश के शानदार रक्षण के आगे उनका प्रयास विफल हो गया. अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही 29 साल की विनेश इन खेलों में अपने पहले पदक से अब केवल एक जीत दूर हैं.

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें