Loading election data...

Paris Olympics opening ceremony: कुछ इस तरह फहराया भारतीय दल ने तिरंगा, देखें विडियो

Paris Olympics Opening ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 उदघाटन समारोह में अचंता शरत कमल, पीवी सिंधु पेरिस में सीन नदी पर ऐतिहासिक आयोजन में भारत के ध्वजवाहक थे.

By Anmol Bhardwaj | July 27, 2024 9:26 AM
an image

2024 Paris Olympics का शुभारंभ सीन नदी के किनारे एक भव्य और अभूतपूर्व उदघाटन समारोह के साथ हुआ, जहां अनुभवी टेबल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ध्वजवाहक के रूप में भारतीय दल का नेतृत्व किया.

पुरुषों के लिए पारंपरिक कुर्ता बंडी सेट और महिलाओं के लिए साड़ी पहने भारतीय एथलीटों ने भारतीय तिरंगे के जीवंत रंगों का प्रदर्शन किया. प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों में इकत से प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड शामिल थे, जो परेड में में इमोशन जोड़ रहे थे.

Paris olympics

Paris Olympics 2024: शरथ कमल और सिंधु थे ध्वजवाहक

दो बार ओलंपिक पदक विजेता सिंधु के लिए यह खेलों में उनकी तीसरी उपस्थिति थी. उन्होंने ध्वजवाहक होने पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं ओलंपिक में आकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं. यह मेरा तीसरा ओलंपिक होगा और प्रतियोगिता शुरू होने के लिए मैं वास्तव में उत्साहित हूं. साथ ही, मैं भारतीय दल के लिए ध्वजवाहक भी रहूंगी और मुझे बहुत गर्व है… मैं उदघाटन समारोह में बड़ा झंडा थामूंगी और मुझे उम्मीद है कि इसी उत्साह के साथ मैं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करूंगी और भारत को पदक दिलाऊंगी.’

कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार सिंगल्स गोल्ड मेडल जीतने वाले शरत कमल अपने पांचवें और आखिरी ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, ‘यह एक ऐसा पल है जिसके बारे में मैं पिछले 3-4 महीनों से सपना देख रहा था और कल्पना कर रहा था. मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं उस पल को जीने जा रहा हूं और खासकर इसलिए कि मैं पीवी सिंधु के साथ ऐसा करने जा रहा हूं. इसलिए, मैं कहूंगा कि यह एक शानदार पल है.’

Also Read: Paris Olympics 2024 day 1: पहले दिन भारतीय एथलीटों का पूरा शेड्यूल, बैडमिंटन और हॉकी पर नजरें

इस साल उदघाटन समारोह में परंपरा से हटकर एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला, क्योंकि यह स्टेडियम के अंदर न होकर सीन नदी के किनारे आयोजित किया गया. विभिन्न देशों के 1000 से अधिक एथलीट लगभग 100 नावों पर सवार होकर सीन नदी से होकर गुजरे और नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स और पोंट न्यूफ जैसे पेरिस के प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरे.

Paris olympics 2024

भारत ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में 124 एथलीटों का अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा था, इस बार 117 एथलीट – 70 पुरुष और 47 महिलाएं- पेरिस खेलों में 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे. दल में टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (44 वर्ष) जो सबसे उम्रदराज एथलीट हैं, और तैराक धीनिधि देसिंघु (14 वर्ष) जो सबसे कम उम्र के हैं, जैसे दिग्गज शामिल हैं.

Exit mobile version