23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: एक्शन में आए भारतीय एथलीट, नितेश-मुरुगेसन ने जीता ग्रुप स्टेज का मैच

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आगाज कल से हो गया है. आज (29 अगस्त) से सभी खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. भारतीय एथलीट भी आज से अपने खेल का शुभारंभ करेंगे.

लाइव अपडेट

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: शीर्ष वरीयता प्राप्त स्याकुरोह ने खेल को पलट दिया है. मानसी के थोड़े समय बाद वापसी के बावजूद इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने दूसरा गेम 21-13 से जीत लिया.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: मनदीप कौर नाइजीरिया की मरियम बोलाजी से मुकाबला हार गईं और मैच 8-21, 14-21 से समाप्त हुआ.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: इंडोनेशिया की कोंटिया इखितर स्याकुरोह ने संघर्ष किया लेकिन मानसी जोशी ने पहला गेम 21-16 से जीत लिया

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: नाइजीरिया की मरियम बोलाजी ने पहले महिला एकल SL3 गेम में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है. वह अभी मनदीप कौर से 11-7 से आगे हैं.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: हालांकि, सबसे पहले भारत की दूसरी एसएल3 महिला एकल स्टार मनदीप कौर का मुकाबला नाइजीरिया की मरियम बोलाजी से होगा. मैच शुरू हो चुका है.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: भारत की मानसी जोशी अब महिला एकल SL3 श्रेणी में खेलने के लिए तैयार हैं, जो पैरालिंपिक 2024 में किसी भारतीय द्वारा पहला एकल मुकाबला होगा.

उनका सामना इंडोनेशिया की कोनिता इख्तियार स्याकुरोह से होगा, जो इस श्रेणी में पहली वरीयता प्राप्त हैं.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: एसएच6 मिश्रित युगल वर्ग में USA के माइल्स क्रेजवेस्की और जेसी साइमन की जोड़ी ने अंत में शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने भारत के शिवराजन सोलामलाई और नित्या श्री सिवन को 23-21, 21-11 से हराया.

भारतीय जोड़ी के लिए यह आदर्श शुरुआत नहीं थी, लेकिन उनके पास वापसी का मौका होगा.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: दूसरे सेट में यूएसए की जोड़ी ने 11-6 से 5 अंकों की बढ़त बना ली है. दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी के लिए अब मुश्किल हो सकती है.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: कांटे की टक्कर वाले पहले सेट में सोलामलाई शिवराजन और नित्या श्री सिवान की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें मिक्स्ड डबल्स SH6 वर्ग में अमेरिका के माइल्स क्रेजवस्की और जेसी साइमन से 23-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी को मिली ग्रुप स्टेज मैच में जीत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पैरा बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल SL3-SU5 के ग्रुप प्ले स्टेज मैच में नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुहास लालिनाकेरे यथिराज/पलक कोहली को हर दिया है. उन्होंने दूसरा गेम भी अपने नाम किया है. दूसरे गेम में नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी की जोड़ी ने 21-17 से जीत हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने इस उन्होंने इस मैच को भी अपने नाम किया है.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी को मिली पहले मुकाबले में जीत

पैरा बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल SL3-SU5 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी ने सुहास लालिनाकेरे यथिराज/पलक कोहली के खिलाफ पहला गेम 21-14 से जीत लिया.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: 29 अगस्त को भारत का शेड्यूल

पैरा बैडमिंटन

  • मिक्स्ड डबल ग्रुप स्टेज - दोपहर 12:00 बजे
  • मेंस एकल ग्रुप स्टेज - दोपहर 12:00 बजे
  • वुमेंस सिंगल ग्रुप स्टेज - दोपहर 12:00 बजे.
  • पैरा टेबल टेनिस

  • विमेंस डबल्स - दोपहर 1:30 बजे से
  • मेंस डबल्स - दोपहर 1:30 बजे से
  • मिक्स्ड डबल्स - दोपहर 1:30 बजे से.
  • पैरा तैराकी

  • पुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल S10 - दोपहर 1:00 बजे से.
  • पैरा शूटिंग

  • वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - दोपहर 2:30 बजे
  • मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 4:00 बजे
  • पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 5:45 बजे.
  • पैरा ताइक्वांडो

  • वुमेंस K44-47 किग्रा - दोपहर 1:30 बजे से.
  • पैरा तीरंदाजी

  • वुमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
  • मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
  • मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे
  • वुमेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे.
  • पैरा साइकिलिंग

  • महिला सी1-3 3000 मीटर पर्सनल परस्यूट क्वालीफाइंग - शाम 4:25 बजे.
  • Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें

    ऐप पर पढें