Paris Paralympics 2024: पेरिस में रिकॉर्ड टूटा, भारत ने पहली बार जीते 21 मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. 21 मेडल जीतकर भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
By ArbindKumar Mishra |
September 4, 2024 5:44 PM
Paris Paralympics 2024: पेरिस में अबतक भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 कांस्य के साथ कुल 21 पदक अपने नाम कर लिए हैं. भारत के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा, हमारे अविश्वसनीय पैरालंपिक दल ने किसी भी पैरालंपिक में हमारे देश के लिए अब तक के सबसे अधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. यह हमारे एथलीटों के समर्पण, जुनून और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.
गोल्ड
3
सिल्वर
8
कांस्य
10
कुल
21
खिलाड़ी
खेल
मेडल
निषाद कुमार
पुरुषों की ऊंची कूद – टी47
सिल्वर
शरद कुमार
पुरुष ऊंची कूद – टी63
सिल्वर
मरियप्पन थंगावेलु
पुरुष ऊंची कूद – टी63
कांस्य
सचिन सरजेराव खिलाड़ी
पुरुषों की शॉट पुट – F46
सिल्वर
योगेश कथुनिया
पुरुषों की डिस्कस थ्रो – F56
सिल्वर
अजीत सिंह
पुरुषों की भाला फेंक – F46
सिल्वर
गुर्जर सुंदर सिंह
पुरुषों की भाला फेंक – F46
कांस्य
सुमित
पुरुषों की भाला फेंक – F46
गोल्ड
प्रीति पाल
महिला 100 मीटर – टी35
कांस्य
प्रीति पाल
महिला 200 मीटर – टी35
कांस्य
दीप्ति जीवनजी
महिला 400 मीटर – टी20
कांस्य
नितेश कुमार
बैडमिंटन पुरुष एकल SL3
गोल्ड
यथिराज सुहास लालिनाकेरे
बैडमिंटन पुरुष एकल SL4
सिल्वर
थुलसीमाथी मुरुगेसन
बैडमिंटन महिला एकल SU5
सिल्वर
मनीषा रामदास
बैडमिंटन महिला एकल SU5
कांस्य
नित्या श्री सिवान
बैडमिंटन महिला एकल SH6
कांस्य
मनीष नरवाल
शूटिंग पी1 – पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
सिल्वर
रुबीना फ्रांसिस
शूटिंग पी2 – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
कांस्य
अवनि लेखरा
शूटिंग आर2 – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1
गोल्ड
मोना अग्रवाल
शूटिंग आर2 – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1