Loading election data...

Paris Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने जेवलिन में जीता गोल्ड, नीरज चोपड़ा ने दिया टिप्स और रच दिया इतिहास

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालम्पिक में सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने पिछले ओलंपिक में अपने गोल्ड मेडल का भी बचाव कर लिया.

By ArbindKumar Mishra | September 3, 2024 10:19 PM
an image

Paris Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालम्पिक खेलों में 70.59 मीटर का नया रिकॉर्ड भी बनाया. वह पैरालंपिक खेलों में टॉप पदक का बचाव करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गये. महिला वर्ग में हालांकि निशानेबाज अवनि लेखरा ने इस कारनामे को किया है.

Paris Paralympics 2024: नीरज चोपड़ा ने दिया था टिप्स

प्रतिस्पर्धा के दौरान कुछ भी नया न करने के नीरज चोपड़ा के संदेश ने सुमित अंतिल के लिए अद्भुत तरीके से काम किया, जिन्होंने यहां पैरालंपिक खेलों में नये रिकॉर्ड के साथ अपने स्वर्ण पदक का बचाव किया. अंतिल ने कहा कि वह और नीरज महीने में कम से कम एक बार एक-दूसरे से बातचीत करते हैं. दोनों खिलाड़ी खेल में सुधार करने के बारे में चर्चा करते है. उन्होंने कहा, मैंने पेरिस खेलों से पहले नीरज भाई से व्यक्तिगत रूप से बात नहीं की थी. मुझे किसी (अंतिल के एथलीट मैनेजर) के माध्यम से नीरज भाई का संदेश मिला. उन्होंने कहा कि (पेरिस में) बहुत अच्छा माहौल है और वहां अच्छा माहौल है लेकिन कुछ नया करने की कोशिश मत करना. मैंने उनकी सलाह मान ली और पेरिस पैरालंपिक में मेरे लिए वास्तव में एक अच्छा अनुभव था. उन्होंने कहा, मैं और नीरज भाई एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं, पंद्रह दिन या महीने में एक बार उनसे बातचीत होती रहती है. जब भी हम एक-दूसरे से बात करते हैं, तो यह हमारे खेल के बारे में होता है, जैसे हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहना चाहिए और देश का नाम रोशन करना चाहिए.

नीरज ने अंतिल को क्यों दी ऐसी सलाह

अंतिल से जब पूछा गया कि नीरज ने उन्हें इस तरह की सलाह क्यों दी तो उन्होंने कहा, इतने बड़े स्तर पर खिलाड़ी घबराहट महसूस कर सकते हैं और तकनीकों पर ध्यान केंद्रित रखना मुश्किल होता है. उसके (नीरज) मन में कुछ तो चल रहा होगा और वह नहीं चाहता कि मैं उन चीजों को झेलूं. उन्होंने कहा, कभी-कभी ऐसा होता है कि आपने अभ्यास के दौरान जिस तकनीक पर काम किया है, वह (प्रतियोगिता के दौरान) सामने नहीं आती है. भाला फेंक एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें तकनीक बहुत महत्वपूर्ण है.

ये है अंतिल का अगला लक्ष्य

अंतिल का लक्ष्य 2028 लॉस एंजिलिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक की हैट्रिक पूरा करना है. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 2023 और 2024 के चैम्पियन ने कहा, एक बार शीर्ष पर पहुंचना आसान है लेकिन शीर्ष पर बने रहना बहुत कठिन है. लेकिन मैं अगले साल भारत में होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप जैसी शीर्ष प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. अभी मेरा ध्यान उसी पर है. उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर की दूरी को छूना है. मैं उस दूरी को पार करने का अनुभव लेना चाहता हूं.

मोटरसाईकिल दुर्घटना में अंतिल ने गंवाया था अपना पैर

हरियाणा के सोनीपत के 26 साल के इन विश्व रिकॉर्डधारी भाला फेंक खिलाड़ी ने 2015 में मोटरसाईकिल दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा दिया था. उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में 68.55 मीटर के पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था. उनका विश्व रिकॉर्ड 73.29 मीटर का है.

रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल हमला, देखें वीडियो

Exit mobile version