Loading election data...

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में मनीष ने दिलाया चौथा मेडल, खबर सुनकर पिता ने दिया ऐसा रिएक्शन

Paris Paralympics 2024:  पेरिस पैरालंपिक में भारतीय शूटरों ने कमाल कर दिया है. अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद मनीष नरवाल ने भी मेडल पर निशाना लगाया है.

By Pritish Sahay | August 30, 2024 9:14 PM

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय शूटरों का धमाल जारी है. अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद मनीष नरवाल ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. एक दिन में देश की झोली में चार मेडल आए हैं. मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता. मनीष से पहले शूटिंग में भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर जीता. इससे पहले प्रीति पाल ने टी 35 100 मीटर स्पर्धा में ब्रॉन्ज से पैरालंपिक में भारत का पहला ट्रैक पदक जीता.

मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में  जीता सिल्वर मेडल
भारत के मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालम्पिक में पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता. नरवाल ने टोक्यो पैरालम्पिक में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था. पेरिस पैरालम्पिक में मनीष कुछ समय के लिए वह दक्षिण कोरिया के जो जियोंगडू से आगे चल रहे थे. लेकिन, कुछ कुछ खराब शॉट के कारण वह बाद में पिछड़ गए. नरवाल क्वालीफिकेशन दौर में 565 स्कोर करके पांचवें स्थान पर रहे थे. वहीं, भारत के रुद्राक्ष खंडेलवाल फाइनल में जगह नहीं बना सके और 561 स्कोर करके नौवें स्थान पर रहे.

पेरिस पैरालंपिक में मनीष नरवाल का कमाल
भारतीय पैरालंपियन निशानेबाज मनीष नरवाल के मेडल जीतने की खुशी पूरे देश में दिखाई दी रही है. उनके घर में उत्सव का माहौल है. उनके पिता मनीष की जीत पर फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. पूरे देश की प्रार्थनाओं के कारण वह पदक जीतने में सफल रहा.मैं बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

प्रीति पाल ने पैरालंपिक में भारत के लिए जीता पहला मेडल
शुक्रवार को प्रीति पाल ने महिलाओं की टी 35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से ब्रोंज मेडल जीता. उन्होंने भारत को पैरालंपिक की ट्रैक स्पर्धा में पहला एथलेटिक्स पदक दिलाया. भारत ने 1984 चरण से एथलेटिक्स में जो भी पदक जीते हैं, वे सभी फील्ड स्पर्धा में मिले हैं. यूपी के मुजफ्फरनगर के किसान की बेटी प्रीति ने पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत का एथलेटिक्स पदक का खाता खोला. प्रीति मई में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद पेरिस आई थी. 

Also Read: PM Modi in Maharashtra: पीएम मोदी ने मांगी माफी, कहा- हमारे लिए छत्रपति शिवाजी आराध्य देव

Next Article

Exit mobile version