Paris Paralympics 2024: धूमधाम से मना ओपनिंग सेरेमनी, झूमते दिखें खिलाड़ी
Paris Paralympics 2024 का आगाज हो गया है. आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में भारत समेत 167 देशों के एथलीटों ने भाग लिया. ओपनिंग सेरेमनी में भाग ले रहे एथलीट इस दौरान काफी उत्साह से भरे हुए दिखें.
Paris Paralympics 2024 का आगाज हो गया है. आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में भारत समेत 167 देशों के एथलीटों ने भाग लिया. ओपनिंग सेरेमनी में भाग ले रहे एथलीट इस दौरान काफी उत्साह से भरे हुए दिखें. ऐसा पहली बार देखने को मिला कि ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया हो. भारत के तरफ से ओपनिंग परेड में भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) ने ध्वजवाहक की भूमिका अदा की.
Table of Contents
Paris Paralympics 2024: उद्घाटन समारोह में शामिल हुए 167 देशों के एथलीट
पेरिस पैरालंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने बातचीत के दौरान बताया कि ओपनिंग परेड में भारत के तरफ से 106 सदस्यों ने हिस्सा लिया. इसमें 52 एथलीट और 54 अधिकारी शामिल थे. इस परेड में लगभग 32 खिलाड़ियों ने भाग इस लिए नहीं लिया क्योंकि उनकी 29 अगस्त को खेलों में भाग लेना था.
ALSO READ: National Sports Day: मेजर ध्यानचंद का खेल देखकर हिटलर भी रह गया था दंग, जानें कैसे शुरू हुआ था सफर
Paris Paralympics 2024: भारत की 84 सदस्यीय टीम ले रही है खेलों में भाग
भारत के तरफ से इस बार पैरालंपिक में 84 सदस्यीय टीम भाग ले रही है. इसके साथ पेरिस में 95 अधिकारी भी मौजूद है. जिसमें निजी कोच और सहायक शामिल है. इस तरह भारतीय खेमे में कुल 179 सदस्य शामिल हैं. 95 अधिकारियों में एथलीटों के जरूरत के अनुसार 77 टीम अधिकारी, नौ चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी को जगह दी गई है.
Paris Paralympics 2024: देश मांगे पदक
भारतीय एथलीटों ने पिछली बार टोक्यो में खेले गए पैरालंपिक मैच में 19 पदक जीते थे. जिसमें पांच स्वर्ण, 8 रजत और छह कांस्य पदक शामिल थे. कुल 19 पदक के साथ भारतीय टीम पिछली बार मेडल टैली में 24वें स्थान पर रहा था. वहीं इस बार भारत के लक्ष्य स्वर्ण पदकों को और अधिक बढ़ाने का है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत के एथलीट इस बार 12 खेलों में भाग ले रहे हैं. पिछली बार भारत ने केवल 9 खेलों में भाग लिया था.
ALSO READ: Paris Paralympics 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी