Paris Paralympics 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी

Paris Paralympics 2024 का आगाज आज से हो रहा है. ये मेगा इवेंट 28 अगस्त से 8 सितंबर तक खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं भारतीय फैंस पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां मुफ्त में देख पाएंगे?

By Vaibhaw Vikram | August 28, 2024 1:20 PM

Paris Paralympics 2024 का आगाज आज से हो रहा है. ये मेगा इवेंट 28 अगस्त से 8 सितंबर तक खेला जाएगा. पैरालंपिक 2024 में इस बार कुल 170 देशों के एथलीट भाग ले रहे हैं. बता दें आज पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे. जिसमें भारत के 52 पैरा एथलीट शामिल होंगे.  जैसा की हम सभी ओलंपिक 2024 के दौरान देखा था कि उद्घाटन समारोह पहली बार स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया था. उसी प्रकार ये भी उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बाहर कराया जाएगा. बता दें कि दुनियाभर के पैरा एथलीट्स के लिए यह सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट है. तो चलिए जानते हैं भारतीय फैंस पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां मुफ्त में देख पाएंगे?

Paris Paralympics 2024: यहां मुफ्त में देखें ओपनिंग सेरेमनी

पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी आज रात भारतीय समयनुसार 11.30 बजे शुरू होगी. भारत के तरफ से पैरालंपिक 2024 में सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव ध्वजवाहक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. भारतीय खेल प्रेमी इस ओपनिंग सेरेमनी को लाइव स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. जबकि जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. जियो सिनेमा पर फैंस अलग-अलग भाषाओं में ओपनिंग सेरेमनी देख पाएंगे. बताते चलें कि पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे ही हो जाएगी, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी का आगाज रात 11.30 बजे होगा.

ALSO READ: Paris Paralympics 2024 को गूगल की सलामी, बनाया रंग-बिरंगा डूडल

Paris Paralympics 2024: भारतीय दल में कुल 179 सदस्य शामिल

भारत की 84 सदस्यीय टीम 28 अगस्त से शुरू हो रहे पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेगी जिसमें उनके साथ 95 अधिकारी भी गए हैं. इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल हैं. इस तरह भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल हैं. इन 95 अधिकारियों में से 77 टीम अधिकारी, नौ दल के चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी शामिल हैं.

ALSO READ: ICC Chairman बनने के बाद सामने आया जय शाह का बयान, कहा- ‘मैं आईसीसी के सभी सदस्यों…’

कितने बजे शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी?

पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी आज रात भारतीय समयनुसार 11.30 बजे शुरू होगी.

कहां मुफ्त में देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी?

भारतीय खेल प्रेमी इस ओपनिंग सेरेमनी को लाइव स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. जबकि जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. जियो सिनेमा पर फैंस अलग-अलग भाषाओं में ओपनिंग सेरेमनी देख पाएंगे.

पैरालंपिक में भारत ने पिछली बार कितने पदक जीते थे?

भारत ने पिछली बार टोक्यो में खेले गए पैरालंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19 पदक अपने नाम किया था. 19 पदक के साथ भारत अंक तालिका में 24वें स्थान पर काबिज था.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में कौन होगा भारत के तरफ से ध्वजवाहक?

Paris Paralympics 2024 में भारत के के तरफ से भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) संयुक्त रूप से ध्वजवाहक की भूमिका अदा करेंगे.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के तरफ से कितने लोग भाग ले रहे हैं?

Paris Paralympics 2024 का आगाज 28 अगस्त से हो रहा है. आज पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह पेरिस में किया जाएगा. होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे. जिसमें भारत के 52 पैरा एथलीट शामिल होंगे.

ALSO READ: ICC के सबसे युवा अध्यक्ष बने जय शाह, जानें अब तक कैसा रहा है सफर

Next Article

Exit mobile version