Loading election data...

Paris Paralympics 2024: उद्घाटन समारोह आज, सुमित और भाग्यश्री होंगे भारत के ध्वजवाहक

Paris Paralympics 2024 का आगाज आज (28 अगस्त) से हो रहा है. आज पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह पेरिस में किया जाएगा. होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे.

By Vaibhaw Vikram | August 28, 2024 11:08 AM
an image

Paris Paralympics 2024 का आगाज आज (28 अगस्त) से हो रहा है. आज पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह पेरिस में किया जाएगा. होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे. जिसमें भारत के 52 पैरा एथलीट शामिल होंगे.  जैसा की हम सभी ओलंपिक 2024 के दौरान देखा था कि उद्घाटन समारोह पहली बार स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया था. उसी प्रकार ये भी उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बाहर कराया जाएगा. वहीं, जिन खिलाड़ियों की गुरुवार को प्रतियोगिताएं हैं, वे देशों की परेड का हिस्सा नहीं बनेंगे. इनमें 10 सदस्यीय निशानेबाजी दल शामिल है.

Paris Paralympics 2024: देवेंद्र झाझरिया ने ये कहा

भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों की 29 अगस्त को स्पर्धाएं हैं,वे उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे. निशानेबाजी टीम देशों की परेड में भाग नहीं लेगी. देशों की परेड में भारत के 106 सदस्य हिस्सा लेंगे जिनमें 52 खिलाड़ी और 54 अधिकारी हैं.’

ALSO READ: ICC के सबसे युवा अध्यक्ष बने जय शाह, जानें अब तक कैसा रहा है सफर

Paris Paralympics 2024: सुमित और भाग्यश्री होगी ध्वजवाहक

Paris Paralympics 2024 में भारत के के तरफ से भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) संयुक्त रूप से ध्वजवाहक की भूमिका अदा करेंगे. पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह पेरिस चैंप्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित किया जा रहा है. भारत ने पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड 84 सदस्यीय दल भेजा है. जो भारत के तरफ से भेजा गया सबसे बड़ा जत्था है.

Paris Paralympics 2024: भारतीय दल में कुल 179 सदस्य शामिल

भारत की 84 सदस्यीय टीम 28 अगस्त से शुरू हो रहे पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेगी जिसमें उनके साथ 95 अधिकारी भी गए हैं. इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल हैं. इस तरह भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल हैं. इन 95 अधिकारियों में से 77 टीम अधिकारी, नौ दल के चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी शामिल हैं.

ALSO READ: PAK vs BAN: पाक टीम का मैच देख PCB चीफ का सामने आया गजब का बयान, कहा- ‘हम अपनी समस्या…’

Paris Paralympics 2024: देश मांगे पदक

भारत ने पिछली बार टोक्यो में खेले गए पैरालंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19 पदक अपने नाम किया था. 19 पदक के साथ भारत अंक तालिका में 24वें स्थान पर काबिज था. इसके तीन साल बाद भारत का लक्ष्य स्वर्ण पदकों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचाने और कुल 25 से अधिक पदक जीतना है. अब देखना ये हैं कि क्या भारतीय एथलीट अपने इस लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं या नहीं. भारत इस बार 12 खेलों में भाग ले रहा है, जबकि टोक्यो में 54 सदस्यीय टीम ने नौ खेलों में भाग लिया था.

पैरालंपिक में भारत ने पिछली बार कितने पदक जीते थे?

भारत ने पिछली बार टोक्यो में खेले गए पैरालंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19 पदक अपने नाम किया था. 19 पदक के साथ भारत अंक तालिका में 24वें स्थान पर काबिज था.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में कौन होगा भारत के तरफ से ध्वजवाहक?

Paris Paralympics 2024 में भारत के के तरफ से भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) संयुक्त रूप से ध्वजवाहक की भूमिका अदा करेंगे.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के तरफ से कितने लोग भाग ले रहे हैं?

Paris Paralympics 2024 का आगाज 28 अगस्त से हो रहा है. आज पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह पेरिस में किया जाएगा. होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे. जिसमें भारत के 52 पैरा एथलीट शामिल होंगे. 

ALSO READ : Women T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कौर संभालेगी टीम की कमान

Exit mobile version