25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PKL Auction 2024: ऑक्शन में सचिन की बल्ले-बल्ले, इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

PKL Auction 2024: मुंबई में 15 अगस्त को हुए प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ी मालामाल हो गए. वहीं कई बड़े चहरे जिनके ऊपर अधिक बोली लगने की उम्मीद थी. उन बड़े नामों को उम्मीद के मुताबिक पैसे नहीं मिले.

PKL Auction 2024: मुंबई में 15 अगस्त को हुए प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ी मालामाल हो गए. वहीं कई बड़े चहरे जिनके ऊपर अधिक बोली लगने की उम्मीद थी. उन बड़े नामों को उम्मीद के मुताबिक पैसे नहीं मिले. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऑक्शन में डिफेंडर सचिन सबसे महंगे बिके. ए कैटेगरी में शामिल डिफेंडर सचिन का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन तमिल थलाइवाज ने उन्हें 2 करोड़ 15 लाख में खरीदा. पटना पाइरेट्स ने FBM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया. इससे पहले यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच सचिन के लिए जबरदस्त बिडिंग वॉर हुई.

PKL Auction 2024: मोहम्मद रेजा चियानेह शादलौई पर हुई पैसों की बारिश

सचिन के बाद ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मद रेजा चियानेह शादलौई पर जमकर पैसों की बारिश हुई. मोहम्मद रेजा चियानेह शादलौई का ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और वह कैटेगरी ए में थे. जिसे हरियाणा स्टीलर्स ने 2 करोड़ 7 लाख रुपये में खरीदा. मोहम्मद रेजा चियानेह शादलौई पर सबसे पहले यू मुंबा और गुजरात जायंट्स ने बोली लगाई. जिसके बाद हरियाणा ने बीच में घुसते हुए उन्हें 2 करोड़ 7 लाख में अपने खेमे में शामिल कर लिया.

ALSO READ: Maharaja Trophy 2024: राहुल द्रविड़ के बेटे ने किया डेब्यू, पहले मैच में नहीं चला बल्ला

PKL Auction 2024: पवन सेहरावत पर भी लगी जमकर बोली

वहीं कैटेगरी ए में शामिल ऑलराउंडर पवन सेहरावत को 1 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये में तेलुगु टाइटंस ने खरीदा. इससे पहले कैटेगरी ए में शामिल ऑलराउंडर पवन सेहरावत की बोली 30 लाख रुपये से शुरू हुई. बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच पवन सेहरावत को खरीदने के लिए जमकर बिडिंग वॉर हुई, लेकिन अंत में पवन सेहरावत को तेलुगु टाइटंस ने खरीद लिया.

PKL Auction 2024: भरत पर यूपी योद्धा मेहरबान

बी कैटेगरी में शामिल ऑलराउंडर भरत को यूपी योद्धा ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इससे पहले भरत की बोली 20 लाख रुपये से शुरू हुई. तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा ने भरत जंकर बोली लगाई, लेकिन अंत में यूपी योद्धा ने भरत को 1.30 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया.

ALSO READ: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, रेसलर की याचिका खारिज

PKL Auction 2024: यू मुंबा के हुए सुनील कुमार

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जयपुर पिंक पैंथर्स के पूर्व कप्तान सुनील कुमार को यू मुंबा ने उन्हें 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा. कैटेगरी ए में शामिल सुनील का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. सुनील को अपने खेमे में शामिल करने के लिए दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच जमकर बिडिंग हुई. जिसके बाद यू मुंबा ने बीच में घुसते हुए बाजी मार ली और सुनील कुमार को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

ALSO READ: Buchi Babu Tournament 2024: जानें क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट? जिसमें हिस्सा लेंगे सूर्या, ईशान और श्रेयस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें