Plane Crash: बीच से टूट गया प्लेन, इधर-उधर पड़े थे शव, हादसे का शिकार हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान

Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान में हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि पक्षी की टक्कर के बाद विमान क्रैश हो गया. हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. विमान हादसे की जांच की जा रही है.

By Pritish Sahay | December 25, 2024 9:17 PM

Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट पर बुधवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है. दर्दनाक दुर्घटना में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के परखच्चे उड़ गए. विमान कई टुकड़ों में होकर बिखर गया. बताया जा रहा है कि पक्षियों के टकराने से यह हादसा हुआ है, जिसमें 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. मिली जानकारी के मुताबिक विमान में 67 लोग सवार थे जिसमें चालक दल के पांच सदस्य भी शामिल थे. घटना को लेकर रूस की सरकारी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती के मुताबिक कम से कम 29 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विमान के दोनों पायलट के दुर्घटना में मारे जाने की खबर है.

विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी के लिए उड़ान भरी थी. अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया है कि विमान में सवार 37 यात्री अजरबैजान के नागरिक थे. इसके अलावा 16 रूसी नागरिक थे. वहीं कजाखस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक भी विमान में यात्रा कर रहे थे. वहीं विमान हादसे को लेकर कुछ फुटेज सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. फुटेज में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते और उसमें आग लगते देखा जा सकता है.

पक्षी से टकराने के बाद हुआ हादसा

अजरबैजान एयरलाइंस की विमान बाकू से चेचन्या जा रही थी. बताया जा रहा है कि बीच रास्ते में विमान से एक पक्षी की टक्कर हो गई थी. इसके बाद विमान बेकाबू होता गया, और इतना बड़ा हादसा हो गया. सोशल मीडिया पर जो वीडियो और फुटेज सामने आ रहे हैं उसमें साफ दिख रहा है कि जमीन से टकराने के बाद किस तरह विमान टुकड़ों में बंट गया. विमान आसमान से गिरकर सीधा रनवे से टकरा जाता है. इसके बाद पूरे विमान में आग लग गई.

घटना की हो रही है जांच

अजरबैजान की सरकारी समाचार एजेंसी अजरटैक ने कहा कि विमान हादसे की जांच की जा रही है. जांच के लिए अजरबैजान के आपात विभाग के मंत्री, देश के उप महाभियोजक और अजरबैजान एयरलाइंस के उपाध्यक्ष सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल को हादसे वाली जगह पर भेजा गया है. वहीं अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा पर थे. राष्ट्रपति की प्रेस सेवा का दावा है कि वह दुर्घटना के बाद वापस अजरबैजान लौट आये हैं. राष्ट्रपति अलीयेव ने घटना को लेकर गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.

Also Read: Bus Accident: 1500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौत, सरकार ने किया 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Next Article

Exit mobile version