खिलाड़ियों को बड़ी राहत, स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की मिली अनुमति
सरकार ने खिलाड़ियों को बड़ी राहत देते हुए स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति दे दी है. जहां अब खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे.
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को 17 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. इस महामारी से तमाम जगहों में खेल की गतिविधियों पर रोक लगी हुई है. सभी स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद पड़े हुए हैं. लेकिन अब सरकार ने खिलाड़ियों को बड़ी राहत देते हुए स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति दे दी है. जहां अब खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे. लेकिन वहां पर दर्शकों की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. एमएचए द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों का अर्थ यह भी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी के बारे में सोचना शुरू कर सकता है जिसे लॉकडाउन के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
ऐसे में 2021 में होने वाले ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी राहत की बात होगी. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हॉकी के खिलाड़ियों ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से ट्रेनिंग शुरू कराने का अनुरोध किया था. खिलाड़ियों ने मंत्री को बताया कि अगले साल ओलंपिक की तैयारियों के तहत जल्द से जल्द छोटे छोटे समूह में मैदानी ट्रेनिंग करने से वे अन्य शीर्ष देशों पर दबदबा बना सकते हैं. उस खेल मंत्री ने कहा था कि दुनिया की शीर्ष 12 टीमों में से केवल नीदरलैंड और बेल्जियम ने ही ट्रेनिंग शुरू की है.
हमने करीब दो महीने गंवा दिए लेकिन अगर हम जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे. अब समय ट्रेनिंग शुरू करने का है. उस वक्त सदस्यों ने यह भी कहा था कि ट्रेनिंग चार से पांच सदस्यों के समूह में शुरू हो सकती है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. ट्रेनिंग पर ध्यान बेसिक और व्यक्तिगत कौशल के अलावा पेनल्टी कॉर्नर ड्रिल का अभ्यास करना होगा.
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने हाल ही में इस बात को खुल कर उठाया था ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को मैदान पर अभ्यास शुरू कर देना चाहिए. लेकिन उन्होंने इस बात का भी जोर दिया था कि अभ्यास केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा का खास ख्याल रखा जाए. गौरतलब है कि कोरोना महमरी के कारण आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना प्रैक्टिस सेशन रोक दिया था.