14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, 16 गोल्ड सहित जीते 31 पदक

अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने कुल 31 मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है. इसमें 16 गोल्ड मेडल हैं. सभी विजयी खिलाड़ियों को इमा की ओर से सम्मानित किया जायेगा. खिलाड़ियों ने गोल्ड के साथ-साथ 8 रजत पदक व 7 कांस्य पदक भी अपने नाम किये.

कोलकाता के एनकेडीए कम्युनिटी सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा. खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण 8 रजत पदक व 7 कांस्य पदक सहित कुल 31 पदक जीतकर राज्य का ही नहीं देश का भी मान बढ़ाया. झारखंड के 4 वर्षीय आर्यमन जैन ने अपने दोनों स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला. वहीं पुरुष वर्ग में भाग ले रहे झारखंड के राकेश तिर्की ने अपने दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर देश का झंडा ऊपर किया.

Undefined
अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, 16 गोल्ड सहित जीते 31 पदक 3
19 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

खिलाड़ियों में भरपूर जोश देखने को मिला और पदक जीतने का सिलसिला जो शुरू हुआ तो 31 के आंकड़े तक पहुंच गया. अंजली कुमारी, मयंक कुमार दास, रूप मल्लिक, कुमारी मीनाक्षी ने भी अपने दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किये. इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के कुल 19 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे जिन्होंने अपना उम्दा प्रदर्शन कर कुल 31 पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. 16 स्वर्ण पदक जीतना खुद में ही एक बड़ी उपलब्धि है.

खिलाड़ी होंगे सम्मानित

इमा के अध्यक्ष संसाइ ने कहा कि खिलाड़ी काफी महीने से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे जिसका परिणाम भी अच्छा आया है. इन विजेता खिलाड़ियों को जल्द ही इमा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित करेगी.

Undefined
अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, 16 गोल्ड सहित जीते 31 पदक 4
Also Read: आगरा में हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में पलामू के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते दो गोल्ड मेडेल पदक जीतने वालों के नाम

आर्यमन जैन – काता में स्वर्ण, कुमीते में स्वर्ण.

आरोही भूमि कच्छप – काता में रजत, कुमिते में कांस्य.

एलिसन रूपाल – काता में रजत.

मयंक कुमार दास – काता में स्वर्ण, कुमिते में स्वर्ण.

साहिल कुमार महतो – काता में कांस्य.

आशाइन जुरिएल मिंज – काता में कांस्य, कुमिते में रजत.

अक्षज जैसवाल – काता में रजत.

एरोन क्रिस्टीन मिंज – काता में ब्रॉन्ज.

अंजली कुमारी – काता में स्वर्ण, कुमिते में स्वर्ण.

रूप मल्लिक – काता में स्वर्ण, कुमिते में स्वर्ण.

काजल कुजूर – काता में रजत.

अदीबा नाज – काता में रजत, कुमिते में कांस्य

त्रिविक्रम रॉय – काता में स्वर्ण.

कुमारी मीनाक्षी – काता में स्वर्ण, कुमिते में स्वर्ण.

सुहानी कुमारी – काता में कांस्य, कुमिते में कांस्य.

कृतिका कुमारी –काता में स्वर्ण, कुमिते में रजत.

आयुष धीवर – काता में स्वर्ण.

कुमार अरिंदम – काता में स्वर्ण, कुमिते में रजत.

राकेश तिर्की – काता में स्वर्ण, कुमिते में स्वर्ण.

सफल खिलाड़ियों को महिला कोच स्वस्तिका तरफदार, अविनाश जैन, काकुली मल्लिक, राम कृष्ण मुर्मू, संजय कुमार, रानी कुजूर, अमित कुमार कच्छप, फूल कुमारी कच्छप एवं अन्य ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें