वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बजंरग पूनिया और विनेश फोगाट ने जीता कांस्य, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रविवार को भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. इससे पहले विनेश फोगाट ने भी कांस्य पदक जीता था. वहीं पीएम मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी है.
World Wrestling Championships: बेलग्रेड में खेले जा रहे वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रविवार को भारतीय स्टार बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने पुरुषों के 65 किलो फ्रीस्टाइल भारवर्ग में अपने प्रतिद्वंदी को 11-9 से हराकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अपना चौथा पदक हासिल किया. यह विश्व चैंपियनशिप में भारत का दूसरा पदक रहा. इससे पहले यहां महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीता था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट कर दी बधाई
पीएम मोदी ने दोनों पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘हमारे पहलवान हमें गौरवान्वित करते हैं. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, बेलग्रेड में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. यह दोनों के लिए खास है क्योंकि विनेश इस मंच पर 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं और बजरंग ने अपना चौथा पदक जीता.’
Our wrestlers make us proud. Congrats to @Phogat_Vinesh and @BajrangPunia on their Bronze medal wins at the World Wrestling Championships, Belgrade. This is special for both as Vinesh becomes the 1st Indian woman to win 2 medals on this platform and Bajrang wins his 4th medal. pic.twitter.com/atFe4Dbzov
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2022
बजरंग पूनिया ने की जबरदस्त वापसी
टोक्यो ओलंपिक और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक हासिल किया. उन्होंने 65 किलोग्राम भार वर्ग में पुएर्टो रिको के सेबस्टियन रिवेरा को 11-9 से हराकर कांस्य पदक जीता. इस मैच में बजरंग पूनिया 0-6 से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी की और कांस्य पदक अपने नाम किया. इससे पहले पूनिया ने साल 2013 में ब्रॉन्ज, 2018 में सिल्वर और 2019 में फिर से ब्रॉन्ज जीता था. इसी के साथ बजरंग पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में चार मेडल जीतने पहले भारतीय पहलवान बने.
Also Read: IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया ने जमकर किया अभ्यास, देखें खास तस्वीरें
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट
क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने शानदार वापसी करते हुए कांस्य मुकाबले में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराकर पदक जीता था. इस स्पर्धा में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं. अपने पहले मुकाबले में विनेश ने एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की खुलन बटखुयाग से हारने के बाद विनेश ने रेपचेज दौर के माध्यम से कांस्य प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी. बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज दौर में मौका मिला था.