Loading election data...

Neeraj Chopra की जीत से गदगद हुए PM मोदी, डायमंड लीग खिताब जीतने पर दी बधाई

Neeraj Chopra: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करके दोहा डायमंड लीग का खिताब जीतकर अपने सत्र की शानदार शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग जीतने पर बधाई दी है.

By Sanjeet Kumar | May 6, 2023 1:09 PM

PM Modi congratulated Neeraj Chopra: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार डायमंड लीग खिताब अपने नाम कर ली है. 25 वर्षीय चोपड़ा ने पिछले सितंबर में स्विट्जरलैंड में 2022 डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने अपने स्टाइल में सीजन की शुरुआत में 88.67 मीटर भाला फेंक सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग जीतने पर बधाई दी है. PM मोदी ने शनिवार को ट्विटर के जरिए चोपड़ा को शुभकामनाएं दी.

PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को अपने सीजन के शुरू में ही डायमंड लीग का खिताब जीतने के लिए बधाई और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएंदी. मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘साल की पहली प्रतियोगिता और पहला स्थान. नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर चमक बिखेरी. उन्हें बधाई. भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं.’


खेल मंत्री ने भी दी शुभकामनाएं

नीरज चोपड़ा की इस जीत पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पोस्ट के जरिए बधाई दी है. ठाकुर ने लिखा, ‘नीरज चोपड़ा जीते! 88.67 मीटर के जोरदार थ्रो के साथ, उन्होंने दोहा डायमंड लीग में अपना दबदबा बनाया और घर में गौरव हासिल किया. एक सच्चा चैंपियन जिसने देश को फिर से गौरवान्वित किया है. नीरज को इस शानदार जीत के लिए बधाई!’


90 मीटर पर थी नीरज चोपड़ा की नजरें

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में ही 88.67 मीटर के थ्रो के साथ खाता खोला. चोपड़ा, जिनके पास 89.94 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ है, अपने पहले प्रयास की गति को बनाये नहीं रख सके. वह चौथे में अपने थ्रो को फाउल करने से पहले भाले को केवल 86.04 मीटर और फिर 85.47 मीटर तक ही भेज सके. उन्होंने अपने पांचवें और छठे प्रयास में 84.37 मीटर और 85.62 मीटर की दूरी तय की. नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर भाला फेंकना है. उन्होंने कई बार इस बात को दुहराई है.

Also Read: Neeraj Chopra की जीत से गदगद हुए PM मोदी, डायमंड लीग खिताब जीतने पर दी बधाई

Next Article

Exit mobile version