प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप के बैडमिंटन चैंपियनों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की. इस दौरान खिलाड़ियों ने भी पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा किए. पीएम मोदी ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भारत की झोली में यह पुरस्कार आया है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से जोश बरकरार रखने को कहा है.
हर खेल में भारत के युवाओं ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन: थॉमस कप जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की पीएम मोदी ने जमकर सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि कहा, यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. देश के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि हैं. इसलिए पूरे देश की ओर से मैं सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ सालों में लगभग हर खेल में भारत के युवाओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. अब कुछ न कुछ नया और ज्यादा करने का प्रयास हो रहा है. बीते 7-8 सालों में भारत ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. हमारे युवाओं ने परिणाम दिखाए हैं.
बीते कुछ सालों में लगभग हर खेल में भारत के युवाओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अब कुछ न कुछ नया और ज्यादा करने का प्रयास हो रहा है। बीते 7-8 सालों में भारत ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। हमारे युवाओं ने परिणाम दिखाए हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/uToe1rQbek
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2022
खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, एक समय था जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में काफी पीछे थी. लेकिन आज पूरा देश इस कम के विजेताओं को देख रहा है. उन्होंने कहा कि इस जीत ने यह भी सिद्ध कर दिया है कि मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. सामने का प्रतियोगी कितना भी ताकतवर क्यों न हो. वह कौन है, उसका क्या रिकॉर्ड रहा है. इससे ज्यादा महत्तवपूर्ण आज के भारत के लिए अपने खुद का प्रदर्शन है. पीएम मोदी ने कहा जज्बा लेकर हमें आगे बढ़ना है.
पीएम मोदी से मिलता है प्रोत्साहन: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद थॉमस कप चैंपियन किदांबी श्रीकांत ने कहा कि हमारे एथलीटों को यह कहते हुए हमेशा गर्व होगा कि हमें अपने प्रधानमंत्री का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने इसे अतुलनीय बताया. जिस तरह से उन्होंने हमारे मैच के ठीक बाद हमसे बात की, उससे मैं बहुत खुश हूं. यह सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा. वहीं, मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि खिलाड़ी पदक जीतें या नहीं, पीएम मोदी हमेशा उनसे सीधे जुड़कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. पीएम के साथ बातचीत काफी सुसंगत है। वह खिलाड़ियों और खेल का अनुसरण करता है.
Irrespective of whether players win a medal or not, PM Modi always encourages them by directly connecting with them. Interactions with the PM are quite consistent. He follows the players and the sport: Chief Badminton coach Pullela Gopichand pic.twitter.com/BwQIzqotsf
— ANI (@ANI) May 22, 2022