गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल (National Games 2022) की शुरुआत गुरुवार को होगी. आज शाम 4:30 बजे इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा मौजूद रहेंगे. बता दें कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा. इसमें 7 हजार से अधिक खिलाड़ी 36 खेलों में प्रतिर्स्पधा करेंगे.
गुजरात में 29 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच 36वें नेशनल गेम्स का पीएम मोदी गुरुवार शाम उद्घाटन करेंगे. पहली बार अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर सहित गुजरात के 6 शहर इसकी मेजबानी करेगा. इसमें देश के लगभग 7 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे. इस दौरान एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, जूडो, कबड्डी, खो-खो आदि सहित कुल 36 खेल प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं साइकलिंग की इवेंट दिल्ली के आईजी वेलोड्रम में आयोजित होगी. बता दें कि राष्ट्रीय खेलों के कार्यक्रम में मलखंब और योगासन जैसे देशी खेलों को भी शामिल किया गया है.
Also Read: IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-सूर्या ने की तूफानी साझेदारी, देखें तस्वीरें
सात साल के अंतराल के बाद गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है. दरअसल, ये खेल गोवा में खेला जाना था, लेकिन लगातार लटकते आ रहे इस कार्यक्रम को गुजरात सरकार ने सिर्फ तीन माह के अंदर इन खेलों के आयोजन की हामी भर ली, जिसे अब मूर्तरूप दिया जा रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस प्रस्ताव को जल्दी स्वीकार करने के लिए आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) को धन्यवाद किया. बता दें कि नेशनल गेम्स का पिछला संस्करण 2015 में केरल में आयोजित किया गया था.
राष्ट्रीय खेल 2022 का भारत में सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर किया जाएगा. वहीं प्रसार भारती स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. बता दें कि ये राष्ट्रीय खेलों का 36वां संस्करण है जिसकी शुरुआत आधिकारिक तौर पर गुरुवार को होगी. वहीं इस मौके पर गुजरात के खेल मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ‘हम 100 दिनों में सब कुछ करने का प्रबंधन कर सकते हैं.’