नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत रचा इतिहास, PM Modi ने दी बधाई
Neeraj Chopra: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
PM Modi Congratulates Neeraj Chopra on winning gold in World Athletics Championship 2023: भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने रविवार को बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में 88.17 मीटर का जैवलिन थ्रो करके गोल्ड अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट करके नीरज चोपड़ा को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें ना सिर्फ एक बेहतरीन एथलीट चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगह में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर आपको बधाई.’
The talented @Neeraj_chopra1 exemplifies excellence. His dedication, precision and passion make him not just a champion in athletics but a symbol of unparalleled excellence in the entire sports world. Congrats to him for winning the Gold at the World Athletics Championships. pic.twitter.com/KsOsGmScER
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2023
Neeraj Chopra is the GOAT 🇮🇳
First Indian to win a Gold Medal in the World Athletics Championships….!!!!!!https://t.co/SyE0TtzDsX
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 27, 2023
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी
नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर दूर जैवलिन फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. हालांकि, नीरज का पहला प्रयास फाउल रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में जोरदार वापसी करते हुए 88.17 मीटर का थ्रो किया, जो उन्हें गोल्ड जिताने के लिए काफी सिद्ध हुआ. नीरज ने दूसरे प्रयास के बाद अपने तीसरे से छठे प्रयास तक क्रमश: 84.64मी, 84.64मी, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो किए, लेकिन उनके 88.17 मीटर के थ्रो को कोई और प्रतिद्वंद्वी पार नहीं कर सका और गोल्ड मेडल पर नीरज का नाम हो गया. इसके साथ ही देश के इतिहास में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कही ये बात
टोक्यो ओलंपिक में भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बन गए हैं. वहीं नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक मौके पर भारत के लोगों को धन्यवाद कहा. नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ‘मैंने खुद को पुश किया. मैं बहुत ही केयरफुली चल रहा था. मैं स्पीड में 100 प्रतिशत दे रहा था. अगर ऐसा नहीं होता है तो कमी महसूस होती है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं भारतवासियों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आप सभी रातभर जागे रहे और सपोर्ट किया. यह मेडल पूरे इंडिया के लिए है. आप सभी अलग-अलग फील्ड में मेहनत करते रहिए. पूरे दुनिया में नाम करना है.’
नीरज चोपड़ा के नाम अब खेल के सारे खिताब
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जबकि चेक गणराज्य के जैकब वादलेच ने 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत के ही किशोर जेना 84.77 मीटर थ्रो के साथ पांचवें स्थाान पर रहे. वहीं डीपी मनु 84.14 मीटर थ्रो के साथ छठे नंबर पर रहे. विश्व चैंपियनशिप में यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हों. चोपड़ा के नाम अब खेल के सारे खिताब हो गए हैं. उन्होंने एशियन गेम्म (2018), कॉमनवेल्थ गेम्म (2018) गोल्ड के अलावा चार डायमंड लीग खिताब और पिछले साल डायमंड लीग चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम किया है.