22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने सानिया मिर्जा की जमकर की तारीफ, कहा – ‘आपने भारतीय खेलों में अमिट छाप छोड़ी’

PM Narendra Modi Praises Sania Mirza after her Retirement: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि सानिया देश की गौरव हैं. वहीं सानिया मिर्जा ने पीएम के तारीफ पर रिप्लाई देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है.

PM Narendra Modi Praises Sania Mirza: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनकी उत्कृष्टता में दुनिया ने भारत की खेल प्रतिभा की एक झलक देखी. सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, उन्होंने पिछले महीने दुबई में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने के बाद टेनिस को अलविदा कह दिया था. उन्हें बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि सानिया ने भारतीय खेलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है जो आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी.

दुनिया ने भारत के खेल कौशल की झलख देखी

युगल में दुनिया की नंबर एक रैंकिंग पर रह चुकी सानिया ने नौ मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर इस बधाई संदेश को पोस्ट किया. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘टेनिस प्रेमियों के लिए यह समझना मुश्किल होगा कि अब से आप पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलेंगी. ’मोदी ने लिखा, ‘आपकी उत्कृष्टता में दुनिया ने भारत के खेल कौशल की एक झलक देखी. जब आपने खेलना शुरू किया था तो भारत का टेनिस परिदृश्य बहुत अलग था. आपने जो किया वो यह दर्शाने के लिए था कि अधिक महिलाएं टेनिस खेल में आ सकती हैं और इसमें उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं..’प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘लेकिन इसके अलावा, आपकी सफलता ने कई अन्य महिलाओं को भी ताकत दी जो खेलों में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन किसी न किसी वजह से ऐसा करने से हिचकिचा रही थीं.

सानिया ने पीएम को कहा धन्यवाद

’सानिया ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तरह के प्रेरक शब्दों के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मैंने हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस किया है और भारत को गौरवान्वित करने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकती हूं वो करना जारी रखूंगी. आपके समर्थन के लिये शुक्रिया. ’मोदी ने लिखा कि सानिया की सफलता ने हर भारतीय का दिल गर्व से भर दिया. उन्होंने लिखा, ‘जब आपने 13 जनवरी को ‘लाइफ अपडेट’ की घोषणा की, तो आपने छह साल की उम्र से अपनी यात्रा को शानदार तरीके से व्यक्त किया, जिसे आगे के वर्षों में एक विश्व स्तरीय टेनिस खिलाड़ी बनने के लिए टेनिस कोर्ट में सचमुच संघर्ष करना पड़ा.

Also Read: IND vs AUS: क्या KL Rahul का टेस्ट करियर हुआ खत्म? शुभमन गिल के शानदार बैटिंग के बाद उठ रहे हैं सवाल
आप देश की गौरव 

’मोदी ने लिखा, ‘आपने लिखा कि भारत के लिए पदक जीतना आपके लिए सबसे बड़ा सम्मान कैसे रहा है. मैं कह सकता हूं कि आप भारत की गौरव हैं, जिनकी सफलता ने हर भारतीय के दिल और दिमाग को अत्यंत आनंद से भर दिया है.’ प्रधानमंत्री ने उस समय को भी याद किया जब सानिया एक कठिन दौर से गुजरी थीं, जब कलाई की चोट ने उनके करियर को लगभग खतरे में डाल दिया था लेकिन इससे बाद वह एक मजबूत युगल खिलाड़ी बनकर उभरीं. मोदी ने उम्मीद जताई कि सानिया युवा खेल प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करना जारी रखेंगी. सानिया को हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मेंटोर नियुक्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें