हॉकी में जीत के बाद कप्तान मनप्रीत को फोन कर PM Modi ने कहा- पूरा देश नाच रहा है, देखें खुशी के वो शानदार पल

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) भारत की पुरुष (Indian Mens Hockey Team) हॉकी टीम ने जर्मनी (india vs germany) को 5-4 से हरा दिया है. इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर खिलाड़ियों को बधाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 1:36 PM
an image

Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) ने जर्मनी पर जीत दर्ज कर दी है. इसके साथ ही भारत ने ब्रांज पर कब्जा जमा लिया है. जर्मनी पर 5-4 से मिली जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल हौ. कप्तान मनप्रीत सिंह के गृह राज्य पंजाब से लेकर गोलकीपर श्रीजेश के राज्य केरल तक लोग जीत के खुमार में डूब गए हैं. भारत के इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पूरी टीम को बधाई दी. जीत के तुरंत बाद पीएम ने फोन कर पूरी हॉकी टीम से बात किया.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से बात की. पीएम मोदी ने अपनी बातचीत में कैप्टन से कहा, “आपको बहुत बहुत बधाई, आपने बहुत गजब काम किया है. पूरा देश नाच रहा है,” पीएम मोदी ने कहा कि आज मनप्रीत की आवाज उस दिन (जब भारत बेल्जियम से मैच हार गया था) की तुलना में तेज और साफ है. बता दें कि जब भारत बेल्जियम से हारा था, तब भी पीएम मोदी ने मनप्रीत से बात की थी.

Also Read: Olympic में मेडल जीतना नहीं है आसान! ‍लवलीना ने आठ साल से नहीं ली छुट्टी तो रवि 8 घंटे करते थें प्रैक्टिस

इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ऐतिहासिक! आज का दिन हर भारतीय की यादों में रहेगा. कांस्य पदक भारत लाने पर पुरुष हॉकी टीम को बधाई. इस उपलब्धि से उन्होंने पूरे देश का, खासकर युवाओं का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.” आठ बार की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही. भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया.

Exit mobile version