Pro Kabaddi 2021: प्रो कबड्डी लीग के दिसंबर में होने वाले 8वें सत्र के लिये हुई नीलामी में 12 फ्रेंचाइजी टीमों ने 190 से अधिक खिलाड़ियों को करीब 48.22 करोड़ रुपये में खरीदा. नीलामी में 10 ‘फाइनल बिड मैच ' (एफबीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया गया.
रेडर परदीप नरवाल पीकेएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जिन्हें यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख रुपये में खरीदा.
सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने एक करोड़ 30 लाख रुपये में बरकरार रखा.
वहीं राहुल चौधरी अब पुणेरी पल्टन के लिये खेलेंगे.
तमिल थलाइवाज ने रेडर मनजीत को पुणेरी पल्टन से 92 लाख रुपये में खरीदा.
कैटेगरी ए के हरफनमौला खिलाड़ी रोहित गूलिया को हरियाणा स्टीलर्स ने 83 लाख रुपये में खरीदा. उनका बेसप्राइज 25 लाख रुपये था.
जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेडर अर्जुन देशवाल को 96 लाख रुपये में खरीदा. नीलामी में दस नये युवा खिलाड़ी बिके.
प्रो कबड्डी के महंगे खिलाड़ी: ऑल टाइम लिस्ट प्रदीप नरवाल - 1.65 करोड़ - यूपी योद्धा, सीजन 8 मोनू गोयत - 1.51 करोड़ - हरियाणा स्टीलर्स, सीजन 6 सिद्धार्थ देसाई - 1.45 करोड़ रुपये - तेलुगु टाइटन्स, सीजन 7 सिद्धार्थ देसाई - 1.30 करोड़ रुपये - तेलुगु टाइटन्स, सीजन 8
राहुल चौधरी - 1.29 करोड़ रुपये - तेलुगु टाइटन्स, सीजन 6 नितिन तोमर - 1.20 करोड़ रुपये - पुनेरी पलटन, सीजन 7 दीपक हुड्डा - 1.15 करोड़ रुपये - जयपुर पिंक पैंथर्स, सीजन 6 नितिन तोमर - 1.15 करोड़ रुपये - पुनेरी पलटन, सीजन 6 रिशांक देवाडिगा - 1.11 करोड़ रुपये - यूपी योद्धा, सीजन 6 फजल अतरचली - 1 करोड़ रुपये - यू मुंबा, सीजन 6