Loading election data...

Pro Kabaddi 2022: पवन सेहरावत का जलवा, बेंगलुरु बुल्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को हराया

हरियाणा स्टीलर्स को हराकर बेंगलुरु बुल्स ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा ली है. बेंगलुरु की टीम ने दबंग दिल्ली को पीछे छोड़कर नंबर तीन पर पहुंच गयी है. बेंगलुरु के कुल 66 प्वाइंट हैं. जबकि दिल्ली का स्कोर 65 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2022 10:21 PM

प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi 2022) के 125वें मुकाबल में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls ) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers ) को 46-24 से हराया. जिसमें बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत की बड़ी भूमिका रही. पवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 20 प्वाइंट बनाये.

बेंगलुरु बुल्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को हराया

बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स पर एकतरफा जीत दर्ज की. जिसमें पवन सेहरावत ने सबसे अधिक 20 प्वाइंट बनाये. जबकि भारत ने 8 और अमन ने 4 प्वाइंट बनाये. रंजित चंद्रन और सौरव ने भी 3-3 प्वाइंट बनाकर अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया. दूसरी ओर हरियाणा की ओर से कप्तान विकास कंडोला, रेडर आशिष और डिफेंडर सुरेंद्र नद्दा ने 4-4 प्वाइंट बनाया. हरियाणा के सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये.

Also Read: Pro Kabaddi 2022: यूपी योद्धा ने यू मुंबा को हराया, प्वाइंट टेबल में दिल्ली को पछाड़कर नंबर 2 पर कब्जा

पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने बनाया दबदबा

पहले हाफ में ही बेंगलुरु बुल्स ने अपना दबदबा बना लिया था. पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने 20 और हरियाणा ने केवल 14 प्वाइंट बनाये. पहले हाफ में बेंगलुरु ने हरियाणा को एक बार ऑल आउट किया. दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने हरियाणा को पूरी तरह से अपने प्रदर्शन से बौना साबित कर दिया. दूसरे हाफ में बेंगलुरु का स्कोर 26 और हरियाणा का स्कोर केवल 10 था. दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने हरियाणा को दो बार ऑल आउट किया और 4 प्वाइंट बनाये.

दिल्ली को पछाड़कर बेंगलुरु बुल्स नंबर तीन पर

हरियाणा स्टीलर्स को हराकर बेंगलुरु बुल्स ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा ली है. बेंगलुरु की टीम ने दबंग दिल्ली को पीछे छोड़कर नंबर तीन पर पहुंच गयी है. बेंगलुरु के कुल 66 प्वाइंट हैं. जबकि दिल्ली का स्कोर 65 है.

Next Article

Exit mobile version