प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) के 8वें सत्र के 84वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers ) को 32-26 से हराया. गुजरात जायंट्स की जीत में अजय कुमार और प्रदीप कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया.
अजय कुमार और प्रदीप कुमार का सुपर 10 रेड
गुजरात जायंट्स की ओर से स्टार रेडर अजय कुमार और प्रदीप कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किये. अजय कुमार ने 11 प्वाइट, तो प्रदीप कुमार ने 10 अंक अपनी टीम के लिए बनाये. इन दोनों ने केवल अपने दम पर टीम को जीत दिलाया. गुजरात की ओर से डिफेंडर प्रवेश बेलीवाल ने 3 प्वाइंट बनाये.
हरियाणा की ओर से विकास और मीतू की मेहनत बेकार
हरियाणा स्टीलर्स की ओर से स्टार रेडर विकास कंडोला और अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में खेल रहे रेडर मीतू ने शानदार प्रदर्शन किया. विकास ने जहां 7 प्वाइंट बनाये, तो मीतू ने 8 प्वाइंट अपनी टीम के लिए जोड़े. हरियाणा की ओर से रोहित गुलिया ने 4 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में ही गुजरात ने हरियाणा पर बनाया दबदबा
गुजरात जायंट्स ने पहले हाफ से ही हरियाणा स्टीलर्य पर दबदबा बना लिया था. पहले हाफ में गुजरात का स्कोर 19 था, तो हरियाणा का स्कोर केवल 12 था. पहले हाफ में गुजरात ने हरियाणा को एक बार ऑल आउट भी किया, जिसे उसे दो अंक भी मिले.
दूसरे हाफ में हरियाणा ने दिखाया दम
दूसरे हाफ में हरियाणा ने वापसी की. उनसे गुजरात पर पलटवार किया, लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर पायी. दूसरे हाफ में हरियाणा का स्कोर 14 था, तो गुजरात का स्कोर 13. यानी हरियाणा ने दूसरे हाफ में एक अंक की बढ़त बनायी. लेकिन जीत के लिए यह अंक प्रयाप्त नहीं थे.
हरियाणा को हराकर भी गुजरात प्वाइंट टेबल में 11वें नंबर पर
हरियाणा पर शानदार जीत के बावजूद गुजरात जायंट्स को प्वाइंट टेबल में फायदा नहीं हो पाया. अब भी गुजरात 33 अंकों के साथ 11वें नंबर पर बनी हुई है. जबकि हरियाणा स्टीलर्स की टीम 43 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है.