प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 8 के 77वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers ) और तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) की टीमें आमने-सामने हुईं. लेकिन मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों टीमों ने 39-39 प्वाइंट बनाये.
विकास और अंकित में जबरदस्त जंग
हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में विकास और अंकित ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किये. हरियाणा स्टीलर्स की ओर से स्टार रेडर कप्तान विकास कंडोला ने सुपर 10 रेड किये, जबकि ऑलराउंडर रोहित गुलिया और रेडर विनय ने 8-8 प्वाइंट बनाये. दूसरी ओर तेलुगु टाइटंस की ओर से रेडर अंकित बेनीवाल ने भी सुपर 10 रेड किया. जबकि कप्तान रोहित कुमार ने 8, आदर्श टी ने 6 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में हरियाणा का रहा दबदबा
पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ अपना दबदबा बनाये रखा. पहले हाफ में हरियाणा का स्कोर 20 और तेलुगु टाइटंस का स्कोर 19 था. दोनों टीमों ने एक-दूसरे को पहले हाफ एक-एक बार ऑल आउट भी किया.
दूसरे हाफ तेलुगु टाइटंस ने दिखाया दम
दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस ने अपना दम दिखाया और हरियाणा पर एक अंक की बढ़त के साथ मुकाबले को ड्रॉ कराया. दूसरे हाफ में हरियाणा का स्कोर 19 और तेलुगु टाइटंस का स्कोर 20 था. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने एक-दूसरे को एक-एक बाद ऑल आउट किया.
हरियाणा के साथ ड्रॉ खेलकर भी तेलुगु टाइटंस प्वाइंट टेबल में सबसे पीछे
हरियाणा स्टीलर्स के साथ ड्रॉ खेलकर भी तेलुगु टाइटंस का प्वाइंट टेबल में कोई लाभ नहीं हुआ. अब भी तेलुगु टाइटंस की टीम 22 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है. तेलुगु टाइटंस की टीम ने अबतक 14 मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल एक मैच में ही जीत मिल पायी है. दूसरी ओर हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने अबतक 14 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 6 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. हरियाणा की टीम 42 प्वाइंट लेकर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है.