Pro Kabaddi League 2022: सात अक्टूबर से होगा प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का आगाज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की शुरुआत सीजन 8 के रिटर्निंग चैंपियन दबंग दिल्ली और यू-मुंबा के बीच मुकाबले से 7 अक्टूबर को होगी. मशाल स्पोर्ट्स ने कहा कि इस सीजन में, लीग कबड्डी फैंस का स्टेडियम में वापस स्वागत करने के लिए तैयार है और उनके लिए मुकाबलों के गुलदस्तों के रूप में एक ट्रीट की तैयारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 4:29 PM
an image

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने सीजन 9 के पहले हाफ के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. यह अगले महीने 7 अक्टूबर, 2022 से बेंगलुरु के श्री कांटेरावा इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा. वहीं इसका अगला चरण 28 अक्टूबर को पुणे के बालेवाड़ी में स्थित श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. वहीं फैंस लीग के टिकट बुकमाईशो पर बुक कर सकते हैं.

ट्रिपल हेडर के साथ लीग की ग्रैंड ओपनिंग

वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की शुरुआत सीजन 8 के रिटर्निंग चैंपियन दबंग दिल्ली और यू-मुंबा के बीच मुकाबले से 7 अक्टूबर को होगी. उसके बाद लीग के दक्षिणी डर्बी दूसरे मैच में, बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स. साथ ही यूपी योद्धा पहले दिन आखिरी मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगा. मशाल स्पोर्ट्स ने कहा कि इस सीजन में, लीग कबड्डी फैंस का स्टेडियम में वापस स्वागत करने के लिए तैयार है और उनके लिए मुकाबलों के गुलदस्तों के रूप में एक ट्रीट की तैयारी की है. शुरूआती तीन दिनों में ट्रिपल हेडर के साथ लीग की ग्रैंड ओपनिंग होगी.


66 मैचों के लिए शेड्यूल जारी

66 मैचों के लिए जारी शेड्यूल में हर मैच खास है और पहले 2 दिनों के भीतर प्रशंसकों को सभी 12 टीमों को एक मैच खेलते हुए देखने को मिलेगा. उसके बाद इस सीजन के लीग चरण के माध्यम से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को ट्रिपल हेडर के साथ फैंस का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा. साथ ही दूसरे भाग का कार्यक्रम अक्टूबर के आखिर तक जारी किया जाएगा. जिससे 12 टीमों को टूर्नामेंट के दूसरे भाग के लिए अपनी प्रतिस्पर्धा रणनीतियों का आंकलन करने और पुनर्निर्माण करने में मदद मिलेगी.

Also Read: Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के निधन पर सहवाग, गंभीर समेत कई क्रिकेटर्स ने जताया दुख
कबड्डी की हाई-वोल्टेज एक्शन के लिए तैयार

वीवो पीकेएल सीजन 9 के शेड्यूल के बारे में बताते हुए, हेड स्पोर्ट्स लीग, मशाल स्पोर्ट्स एंड लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘वीवो पीकेएल सीजन 9 दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कबड्डी की हाई-वोल्टेज एक्शन लाने के लिए तैयार है. बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद के तीन चुनिंदा शहरों में भारतीय खेल प्रेमियों के लिए प्रत्येक पिछले वीवो पीकेएल सीजन की तरह, सीजन 9 लीग और इसके प्रसारण पार्टनर के साथ-साथ हमारी 12 टीमों द्वारा इन-स्टेडिया और ऑन-स्क्रीन कबड्डी प्रशंसकों के लिए भारत में कबड्डी के विकास को जारी रखने के लिए मजबूत मानक स्थापित करेगा.’

Exit mobile version