Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में पहली बार हारी दिल्ली, तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को रौंदा
Pro Kabaddi League: सोमवार को खेले गए दो मुकबले भी काफी रोमांचक रहे. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को लीग के मौजूदा सीजन में सोमवार को पहली हार झेलनी पड़ी.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लगी के 8वें सीजन का रोमांचक मुकाबले जारी है. वहीं सोमवार को खेले गए दो मुकबले भी काफी रोमांचक रहे. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को लीग के मौजूदा सीजन में सोमवार को पहली हार झेलनी पड़ी. उसे जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने बेहद कड़े मुकाबले में 2 अंकों से हराया. दिल्ली हार के बावजूद टॉप पर बरकरार है लेकिन जयपुर टीम 30-28 से इस मुकाबले को जीतकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई. दिन के अन्य मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 45-26 से जीत दर्ज की.
Jaipur ne roka Dabang ka Vijay-rath 😲
Delhi still maintain their Dabang dominance in the points table, while @JaipurPanthers and @tamilthalaivas climb up the ladder in Match Day 20 of the #SuperhitPanga 💪#CHEvHS #JPPvDEL pic.twitter.com/WbEZUzS8Tk
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 10, 2022
तमिल थलाइवाज ने आल राउंड प्रदर्शन के बूते प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 45 – 26 से रौंद दिया. पहले हाफ में तमिल थलाइवाज ने दबदबे भरा प्रदर्शन किया जिसमें कप्तान सुरजीत सिंह और सागर ने हरियाणा के रेडर्स को जरा भी राहत नहीं लेने दी. पहले हाफ में आठ मिनट बचे थे कि चेन्नई की टीम ने 14 अंक की बढ़त बना ली थी. लेकिन विकास कंडोला ने तेजी से लय हरियाणा स्टीलर्स की ओर मोड़ दी और तमिल थलाइवाज के डिफेंस की चूक से टीम को वापसी करायी.
पॉइंट टेबल में अब भी दबंग दिल्ली टीम टॉप पर काबिज है. उसने अब तक 8 में से 5 मैच में जीत और 1 में हार के साथ 32 पॉइंट हासिल किए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर तीन बार की चैम्पियन टीम पटना पाइरट्स बरकरार है. पटना टीम ने भी 7 में से 5 मैच जीते और उसके 29 पॉइंट हैं. तीसरे नंबर पर बेंगलुरु बुल्स की टीम मौजूद है. बेंगलुरु ने 8 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है और 28 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार है. बता दें 11 जनवरी को दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे. पटना पाइरट्स की टक्कर यू मूंबा से होगी. वहीं दूसरी मैच में तेलगु टाइंटस और गुजरात जाइंट्स का मुकाबला होगा.