Pro Kabaddi League: बंगाल वारियर्स ने रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया

pro kabaddi league Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers प्रो कबड्डी सीजन 8 के 30 वें मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया. मैच से जुड़ी अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 8:42 PM
an image

मुख्य बातें

pro kabaddi league Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers प्रो कबड्डी सीजन 8 के 30 वें मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया. मैच से जुड़ी अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

बेकार गयी अर्जुन देशवाल की बेहतरीन पारी

जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार रेटर अर्जुन देशवाल ने शानदर प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 रेड किये. उन्होंने अपनी टीम को अपने दम पर बंगाल को चुनौती दी. अर्जुन ने अपनी टीम के लिए 16 प्वाइंट बनाये.

बंगाल वारियर्स ने रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया

प्रो कबड्डी सीजन 8 के 30वें मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हरा दिया है. बंगाल की जीत में ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्शी और कप्तान मनिंदर सिंह ने शानदर प्रदर्शन किया. दोनों ने शानदार सुपर रेड किये. मनिंदर ने 13 अंक, तो ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्शी ने 10 अंक बनाये. अबुजार मंघानी ने दो, जबकि दर्शन और अमित नरवाल ने एक-एक प्वाइंट बनाये.

मोहम्मद नबीबख्शी का सुपर टेकल

बंगाल के खिलाड़ी ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्शी ने शानदार टेकल करते हुए अपनी टीम को दो प्वाइंट दिलाये. इस समय मोहम्मद नबीबख्शी के 6 प्वाइंट हैं. जबकि टीम का स्कोर 27 है. जबकि जयपुर की टीम का स्कोर 24 है. जयपुर पर बंगाल अब भी 3 अंकों की बढ़त लेकर चल रहा है.

बंगाल के ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्शी और जयपुर के कप्तान के बीच भी कांटे की टक्कर 

दोनों टीमों के ऑल राउंडरों के बीच भी अच्छा खासा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बंगाल के ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्शी ने अबतक 4 अंक बनाये हैं. तो जयपुर के कप्तान ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने 5 अंक बनाये हैं.

मनिंदर सिंह और अर्जुन देशवाल के बीच कांटे की टक्कर

बंगाल वॉरियर्स के स्टार रेडर मनिंदर सिंह और जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल के बीच इस समय कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों खिलाड़ियों ने अपना-अपना सुपर रेड किया है. बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने अबतक 13 अंक बनाये हैं, तो अर्जुन देशवाल ने जयपुर के लिए 11 अंक बनाये हैं.

पहले हाफ में बंगाल ने जयपुर को एक बार ऑल आउट भी किया

पहले हाफ में बंगाल की टीम ने जयपुर की टीम को एक बार ऑल आउट भी किया. जिससे उसे दो अंक भी मिले.

पहले हाफ से ही बंगाल ने जयपुर पर बनाया दबदबा

पहले हाफ से ही बंगाल ने जयपुर पर अपना दबदबा बनाये रखा. पहले हाफ में बंगाल की टीम को जयपुर के खिलाफ 4 अंकों की बढ़त मिली. बंगाल ने अपने बढ़त को दूसरे हाफ में भी अबतक कायम रखा है.

बंगाल वारियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच रोमांचक मुकाबला

प्रो कबड्डी सीजन 8 के 30वें मुकाबले में इस समय बंगाल वारियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा है.

Exit mobile version