Loading election data...

Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स की हैट्रिक हार, पुनेरी पलटन ने 37-35 से हराया

बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन मैच में दो स्टार रेडर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया. जिसमें पुनेरी पलटन के स्टार रेडर मोहित गोयट ने बाजी मार ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 9:25 PM

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 70वें मैच में पुनेरी पलटन ने बेहद रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Puneri Paltan) को 37-35 से हरा दिया. इसके साथ ही बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) की यह टूर्नामेंट में हैट्रिक हार है. हालांकि लगातार तीन हार के बावजूद बेंगलुरु बुल्स प्वाइंट टेबल में अब भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

मोहित गोयट और पवन सहरावत के बीच जबरदस्त मुकाबला

बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन मैच में दो स्टार रेडर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया. जिसमें पुनेरी पलटन के स्टार रेडर मोहित गोयट ने बाजी मार ली. मोहित ने अपनी टीम के लिए 13 प्वाइंट बनाये. जबकि बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सहरावत ने 10 प्वाइंट बनाये. पुनेरी पलटन की ओर से कप्तान नितिन तोमर ने 4, असलम इनामदार ने 6 प्वाइंट बनाये. डिफेंडर सोमवीर ने 5 प्वाइंट बनाये. दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स की ओर से रेडर भरत ने 6, दीपक नरवाल ने 4 प्वाइंट बनाये. ये दोनों खिलाड़ी सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर खेले थे.

Also Read: Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 40-39 से हराया, चमके मनिंदर सिंह

पहले ही हाफ में पुनेरी पलटन ने बना लिया था बढ़त

पहले हाफ से ही पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ दबदबा बना लिया था. पहले हाफ में पुनेरी पलटन का स्कोर 16 था, तो बेंगलुरु बुल्स का स्कोर 15 था. पहले हाफ में पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को एक बार ऑल आउट भी कर दिया था.

दूसरे हाफ में भी पुनेरी पलटन ने बनाये रखा दबदबा

दूसरे हाफ में भी पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स पर अपना दबदबा कायम रखा. दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स का स्कोर 20 तो पुनेरी पलटन का स्कोर 21 था. दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स को पुनेरी पलटन ने एक बार ऑल आउट कर दिया.

लगातार दो हार के बाद पुनेरी पलटन को मिली जीत, प्वाइंट टेबल में 11वें स्थान पर मौजूद

पुनेरी पलटन को लगातार दो हार के बाद जीत मिली है. पुनेरी पलटन को 12 मैचों में 5 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. 27 प्वाइंट लेकर पुनेरी पलटन प्वाइंट टेबल में 11वें नंबर पर मौजूद है. जबकि बेंगलुरु बुल्स ने 13 मैच खेलकर 7 जीत और 5 हार के बाद 41 प्वाइंट लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version