पीवी सिंधु और वेंकट साईं की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, फैंस बोले- बैडमिंटन और बिजनेसमैन…

PV Sindhu Venkata Datta Sai Wedding: पीवी सिंधु ने रविवार को बिजनेसमैन वेंकट साईं के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आई है.

By Anant Narayan Shukla | December 23, 2024 1:35 PM

PV Sindhu Venkata Datta Sai Wedding: पीवी सिंधु ने रविवार को बिजनेसमैन वेंकट साईं के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. इन दोनों ने दक्षिण भारतीय परंपरा से शादी की है. सिंधु और वेंकट ने इस शादी को काफी प्राइवेट रखा है. उन्होंने इसमें काफी कम लोगों को ही इनवाइट किया था. स्टार शटलर ने राजस्थान के उदयपुर में शादी की. उनकी शादी में खेल के अलावा कई राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं. इन दोनों की शादी की पहली तस्वीर आई है, जिसमें सिंधु क्रीम कलर की साड़ी पहने हुए हैं, वहीं वेंकट ने भी मैचिंग कलर की धोती कुर्ते वाली ड्रेस पहनी है. 

उदयपुर के राफेल्स होटल में हुई इस शादी में सभी रीति रिवाज दक्षिण भारतीय परंपरा के साथ हुए. एक समाचार पत्र के मुताबिक इस शादी में शाम को वरमाला और रात में सात फेरे लिए गए. मेहमानों को साउथ इंडियन के साथ राजस्थानी कुजिन भी पेश किया गया. पीवी सिंधु की शादी में करीबी रिश्तेदारों के अलावा कुछ ही लोगों को इनवाइट किया गया था. शाम को राजनाथ सिंह भी उनकी शादी में शामिल हुए थे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस शादी में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. 

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने जिस स्थान पर सात फेरे लिए हैं, वहीं पर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी शादी की थी. इन दोनों के शादी समारोह से पहले 20 दिसंबर से हल्दी, संगीत और अन्य पारंपरिक कार्यक्रम हुए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी समारोह उदयपुर के 3 महलों में हुई. इसके लिए झील महल, लीला महल और जग मंदिर को बुक किया गया था. शादी समारोह को काफी प्राइवेट रखने के बाद दोनों ही कपल 24 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रांड रिसेप्शन देंगे. इसके लिए उन्होंने कई हस्तियों को इनवाइट किया है. सचिन तेंदुलकर को न्यौता देने खुद सिंधु गई थीं.

आपको बता दें कि सिंधु के पति वेंकट साईं दत्ता हैदराबाद स्थित पोसिडेक टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं. सिंधु के पिता ने बताया था कि दोनों परिवार एक दूसरे को पहले से जानते थे और शादी के फैसले पर हम एक महीने में ही राजी हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version