21 नवंबर, 2022 से कतर में होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल के लिए सातवां स्टेडियम दोहा में बन कर तैयार हो गया है.
| फोटो - ट्वीटर
इस स्टेडियम को 974 शिपिंग कंटेनरों से बनाया गया है. इसकी खासियत की वजह से इसका नाम रास अबू अबौद से बदलकर अब ‘स्टेडियम 974’कर दिया गया है.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि 30 नवंबर को अरब कप में यूएइ और सीरिया मैच के साथ इसका उद्घाटन होगा.
| फोटो - ट्वीटर
दर्शकों के आने में यहां होगी अासानी होगी. यह हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, दोहा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और हमद बंदरगाह के नजदीक है.फोटो - ट्वीटर
| फोटो - ट्वीटर
दोहा मेट्रो की गोल्ड लाइन पर रास बू अब्बौद स्टेशन से 800 मीटर की दूरी पर स्थित है, इससे दर्शकों को यहां पहुंचने में आसानी होगा.
| फोटो - ट्वीटर
स्डेडियम को ग्रीन एनर्जी को ध्यान में रख कर बनाया गया है. स्टील का अधिक से अधिक उपयोग किया गया है.
| फोटो - ट्वीटर
इससे 40 फीसदी कम पानी का उपयोग होगा. खुले होने से हवादार होगा और गर्मी से राहत मिलेगी. कम से कम एसी का इस्तेमाल होगा.
| फोटो - ट्वीटर