Hockey: हॉकी स्टार रानी रामपाल के नाम पर रायबरेली स्टेडियम, यह सम्मान पाने वाली पहली महिला खिलाड़ी

Raebareli Hockey Stadium: भारतीय स्टार हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल के सम्मान में रायबरेली स्टेडियम का नाम बदलकर रानी की गर्ल्स हॉकी टर्फ' कर दिया गया है. वह यह सम्मान पाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

By Sanjeet Kumar | March 21, 2023 1:42 PM
an image

Rani Rampal Hockey Stadium: भारतीय हॉकी स्टार रानी रामपाल के नाम पर रायबरेली स्टेडियम का नाम रखा गया है. वह यह सम्मान पाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. एमसीएफ रायबरेली ने स्टेडियम का नाम बदलकर ‘रानीज गर्ल्स हॉकी टर्फ’ (Rani’s Girls Hockey Turf) कर दिया है. रानी ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा की, जिसमें रानी को खिलाड़ियों से बात करते और स्टेडियम का उद्घाटन करते देखा जा सकता है.

मेरे लिये यह भावुक और गर्व करने वाला पल: रानी

रानी रामपाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अंकाउट से इन तस्वरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘अपनी खुशी मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. एमसीएफ रायबरेली हॉकी स्टेडियम का नाम खेल में मेरे योगदान को देखते हुए रानीस गर्ल्स हॉकी टर्फ रखा गया है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये यह भावुक और गर्व करने वाला पल है. अपने नाम पर हॉकी स्टेडियम वाली मैं पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हूं. मैं इसे भारतीय महिला हॉकी टीम को समर्पित करती हूं और उम्मीद करती हूं कि यह अगली पीढी को प्रेरित करेगा.’


इसी साल भारतीय टीम में की है वापसी

रानी ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान भारतीय टीम में वापसी की थी, जब उन्हें 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. इससे पहले रानी ने एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2021-22 में बेल्जियम के खिलाफ आखिरी बार खेलने के बाद टीम में वापसी कर रही थीं, जहां उन्होंने भारत के लिए अपनी 250वीं कैप जीती थी. 28 वर्षीय रानी टोक्यो ओलंपिक के बाद से चोट से जूझ रही थीं जिसके बाद उन्हें विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की टीम से बाहर कर दिया गया था.

Also Read: IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: लवलीना और साक्षी पहुंची क्वार्टर फाइनल में, प्रीती टूर्नामेंट से बाहर

Exit mobile version