18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा मैच अभी बाकी, पर आईपीएल के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स टीम का खेलना हुआ तय!

IPL 2024 में आधे से अधिक मैच खेले जा चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ में से सात मैच जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. राजस्थान की टीम अपने बचे छह में से दो मैच भी जीतने में सफल होती है, तो आइपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी, […]

IPL 2024 में आधे से अधिक मैच खेले जा चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ में से सात मैच जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. राजस्थान की टीम अपने बचे छह में से दो मैच भी जीतने में सफल होती है, तो आइपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी, बटलर, संजू सैमसन की अगुआई में जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम प्रदर्शन कर रही है, क्रिकेट के जानकार फाइनल का दावेदार मान रहे हैं. एक और भी कारण हैं, जिससे राजस्थान रॉयल्स टीम का फाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल होती दिखायी दे रही है. आईपीएल का यह 17वां संस्करण चल रहा है. राजस्थान की टीम आठ में से सात मैच जीतने में सफल रही है. जब-जब टीमों ने अपने शुरुआती आठ में से सात में जीत दर्ज की हैं, वह फाइनल खेली है. आईपीएल के शुरुआत के आठ मैचों की बात करें, तो मुंबई 2010 में सात मैच जीतने में सफल रही थी. 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अभी पंजाब किंग्स) आठ में से सात जीता था. 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने शुरु के आठ मैचों में सात में सफलता दर्ज की थी. 2022 में गुजरात टाइटंस भी आठ में से सात मैचों में जीत दर्ज की थी. खास बात यह है कि शुरु के आठ में से सात मैच जीतनेवाली सभी टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रही थीं. हालांकि गुजरात की टीम ही खिताब जीतने में सफल रही थी, बाकी टीमों को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

Ipl Web
आधा मैच अभी बाकी, पर आईपीएल के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स टीम का खेलना हुआ तय! 4

2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस को चेन्नई ने हराया था

2010 आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शानदार रहा था. सचिन तेंडुलकर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को पराजित किया. दूसरे मैच में दिल्ली को 98 रन से मात दी. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से तीसरा मैच हार गया. चौथे मैच में केकेआर, पांचवें मैच में सीएसके, छठे मैच में डेक्कन चार्जर्स, सातवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और अपने आठवें मैच में डेक्कन चार्जर्स को हराया. 14 मैचों में 10 जीत के साथ मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा थी. सेमीफाइनल में आरसीबी को हरा कर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिताब जीतने की सपना को तोड़ दिया.

23041 Pti04 23 2024 000315A 1
Indian premier league (ipl)

2014 में पंजाब की टीम नहीं जीत सकी अपना पहला खिताब

2014 आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब का दबदबा था. लीग के 14 में से 11 मुकाबले जीत कर अंक तालिका में टीम शीर्ष पर थी. पंजाब ने इस सत्र के शुरु के आठ में से सात मैच जीते थे. पंजाब को इस बार मुंबई से दो बार और कोलकाता नाइट राइडर्स से एक बार हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन विकेट से हरा कर किंग्स इलेवन पंजाब का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.

2019 में चेन्नई एक रन से खिताब जीतने से वंचित रह गयी

आइपीएल-2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से 9 में लीग मुकाबले खेल कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा था. चेन्नई भी शुरू के आठ में से सात मैच जीते थे. हालांकि बाद के छह में से उसे दो में ही जीत मिली. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर फाइनल में पहुंचा, लेकिन रोमांचक मुकाबले में मुंबई एक रन से जीत दर्ज कर चेन्नई के खिताब जीतने के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

Gujrat
आधा मैच अभी बाकी, पर आईपीएल के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स टीम का खेलना हुआ तय! 5

2022 में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने रचा था इतिहास

2022 के आईपीएल सत्र में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के तौर पर दो टीमें जुड़ी. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने कमाल का प्रदर्शन किया. पहले आठ में से सात मुकाबले जीते. फिर 14 लीग मुकाबले में से 10 जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर जगह बनायी.पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को हरा कर फाइनल में पहुंची. फिर फाइनल में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत हुई और गुजरात टाइटंस की टीम सात विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें