बैडमिंटन में भारत का नाम रोशन करने वाली चैंपियन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर भद्दा कमेंट करके साउथ के एक्टर सिद्धार्थ (Actor Siddharth) मुश्किलों में घिर गये हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया. अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी मामले का संज्ञान ले लिया है. वही साइना नेहवाल ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. बैडमिंटन स्टार ने बताया कि वह ‘रंग दे बसंती’ अभिनेता को पसंद करती थीं, लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ जो टिप्पणी की वह ‘अच्छी नहीं’ थी.
National Commission for Women chairperson writes to Twitter India "to immediately block actor Siddharth's tweet on shuttler Saina Nehwal, calls it "misogynist and outrageous."
The actor later said, "Nothing disrespectful was intended, reading otherwise is unfair." pic.twitter.com/ln6SCBs9fG
— ANI (@ANI) January 10, 2022
साइना नेहवाल ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि हां, मुझे नहीं पता कि उनका क्या मतलब था.. मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी लेकिन यह जो हुआ अच्छा नहीं था. वह खुद को बेहतर शब्दों के साथ व्यक्त कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप इस तरह के शब्दों और टिप्पणियों से ध्यान आकर्षित करते हैं. बता दें कि साइना नेहवाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा हुई चूक पर चिंता व्यक्त की थी
Sportspersons give their sweat and blood for their nation. To see such loose language being used against our pride and sports icon @NSaina is sad. As an Indian sportsperson and as a human being, I stand with Saina and condemn the disgusting language in the tweet. https://t.co/mMln20Lr9E
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 10, 2022
Also Read: Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में पहली बार हारी दिल्ली, तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को रौंदा
वहीं सुरेश रैना ने इस पूरे मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘खिलाड़ी देश के लिए पसीना और खून बहाते हैं। हमारे देश की स्पोर्ट्स आइकन सायना नेहवाल के लिए इस तरह की घटिया भाषा का इस्तेमाल होना दुखद है. एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर मैं इसकी निंदा करता हूं और सायना के साथ खड़ा हूं. वहीं महिला आयोग ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेखा शर्मा ने ट्विटर इंडिया के स्थानीय शिकायत अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि सिद्धार्थ का ट्विटर अकाउंट तत्काल ब्लॉक किया जाए. साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह नेहवाल ने कहा है कि सिद्धार्थ ने उनकी बेटी के बारे में जिन अल्फाजों का इस्तेमाल किया है, वह बेहद आपत्तिजनक है.