profilePicture

रवींद्र जडेजा 6 महीने बाद मैदान पर वापसी को तैयार, सौराष्ट्र ने बनाया टीम का कप्तान, नेट पर जमकर बहाया पसीना

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा करीब छह महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वह रणजी ट्रॉफी में मंगलवार से सौराष्ट की ओर से खेलते दिखेंगे. सौराष्ट्र ने तमिलनाडु के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 5:20 PM
an image

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह घरेलू सीरीज से अपनी नयी पारी की शुरुआत करेंगे. मंगलवार से सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी का अपना आखिरी मुकाबला तमिलनाडु के खिलाफ खेलेगा. सौराष्ट्र ने रवींद्र जडेजा को पहली टीम का कप्तान बनाया है. जडेजा लगभग छह महीने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे. इस मुकाबले में सबकी निगाहें उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए उन्हें टीम में जगह दी गयी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा टेस्ट टीम में

रणजी ट्रॉफी की बात करें तो सौराष्ट्र की टीम नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की दहलीज पर है. रणजी का यह चार दिवसीय मुकाबला रवींद्र जडेजा के लिए फिटनेस टेस्ट का काम करेगा. जैसा की बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको टीम में शामिल करने के लिए फिटनेस की शर्त रखी है. मैच से पहले जडेजा ने आज नेट पर जमकर पसीना बहाया है. उनको देखकर की अंदाजा लग सकता है कि वह पूरी तरह फिट हैं.

Also Read: IPL 2023: रवींद्र जडेजा के शानदार दो शब्दों के ट्वीट ने जीता चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का दिल
एनसीए का ट्रेनर जडेजा पर रख रहा नजर

जडेजा की फिटनेस पर नजर रखने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का एक ट्रेनर भी चेन्नई में मौजूद है, जहां रणजी का यह मुकाबला होने वाला है. फिटनेस से जुड़े सभी मानकों को परखने वाला जीपीएस ट्रैकर पहनकर जडेजा ने आधे घंटे तक गेंदबाजी की और लगभग उतने ही समय तक बल्लेबाजी भी की. पिछले साल अगस्त महीने में एशिया कप के दौरान जडेजा चोटिल हुए थे, उसके बाद उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ था.

सौराष्ट्र के कोच ने कही यह बात

सौराष्ट्र के कोच नीरज ओडेड्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को बताया कि ट्रेनिंग सत्र में जडेजा ऊर्जा से भरे हुए थे. नीरज ने कहा कि वह ऊर्जा से भरा हुआ था था और यह आज नेट पर नजर आया. वह और लंबे सत्र में हिस्सा लेना चाहता था लेकिन वह चोट के बाद वापसी कर रहा है इसलिए महत्वपूर्ण है कि वह जरूरत से ज्यादा प्रयास नहीं करे. नेट पर एक घंटा बिताने के बाद उसने खिलाड़ियों से बात करके उनका हौसला बढ़ाया. वह लंबे समय बाद टीम के साथ जुड़ा है इसलिए खिलाड़ियों के साथ बात करने को लेकर उत्सुक था और उसने सफेद गेंद के क्रिकेट (विजय हजारे ट्रॉफी खिताब) में हाल में मिली सफलता के लिए बधाई दी.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version