15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषभ पंत का इलाज करेंगे डॉ दिनशॉ पारदीवाला, जिन्होंने बचाया था नीरज चोपड़ा का ‘गोल्डन आर्म’

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई शिफ्ट किया गया है. यहां उनका इलाज डॉ दिनशॉ पारदीवाला करेंगे. डॉ पारदीवाला ने सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ नीरज चोपड़ा का भी इलाज किया है.

ऋषभ पंत का बेहतर इलाज करने जा रहे डॉ दिनशॉ पारदीवाला खिलाड़ियों के हड्डी से जुड़ी समस्याओं के लिए एशिया के बड़े अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं. वह अस्पताल के खेल चिकित्सा केंद्र निदेशक के रूप में खेल जगत से जुड़े लोगों की सर्जरी करने के एक्सपर्ट माने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में भारत के लिए ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के हाथ का इलाज किया था.

नीरज चोपड़ा के हाथ में चोट लग गयी थी. डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में चोपड़ा की सर्जरी भी हुई थी. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का इलाज भी किया है. उन्होंने साइना नेहवाल, बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप, मुक्केबाज अखिल कुमार, पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त, मुक्केबाज विकास कृष्णन, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, और रग्बी कप्तान ऋषि पेंडसे के साथ-साथ कई भारतीय क्रिकेटरों और शीर्ष कबड्डी एथलीटों का भी सफलतापूर्वक इलाज किया है.

बीसीसीआई ने कन्फर्म किया कि ऋषभ पंत के लिगामेंट की सर्जरी होगी. बुधवार को एयर एंबुलेंस से देहरादून अस्पताल से मुंबई शिफ्ट किया गया. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है. यहीं, डॉ पारदीवाला की देखरेख में उनका इलाज होगा. 30 दिसंबर को अहले सुबह पंत की कार का दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें वे घायल हो गये थे.

एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि उनकी कार में आग लग गयी थी और वह जलकर खाक हो गयी थी. हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने कार से निकलने में सही समय पर उनकी मदद की और उनकी जान बच पायी. लिगामेंट सर्जरी से गुजरने के कारण ऋषभ पंत करीब छह महीने तक खेल के मैदान से दूर रह सकते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2023 में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें