Loading election data...

रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार वनडे रन पूरे कर लिए. रोहित इस मैच में 48 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. वह सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं.

By AmleshNandan Sinha | September 12, 2023 5:11 PM

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार करते हुए एक बिल्कुल नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित 10,000 वनडे रन जड़ने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए हैं. इस सूची में विराट कोहली शीर्ष पर हैं. रोहित 241 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे, जबकि कोहली ने 205 पारियों में ऐसा किया था. रोहित के बाद सचिन तेंदुलकर (259 पारियां), सौरव गांगुली (263 पारियां) और रिकी पोंटिंग (266 पारियां) हैं.


पांच भारतीय बल्लेबाजों ने 10 हजार रन बनाए

रोहित शर्मा को छोड़कर, पांच अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाए हैं. पिछले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी अपना अर्धशतक पूरा किया. जैसे ही रोहित शर्मा ने टॉस जीता, उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने एक बदलाव किया और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया.

Also Read: सचिन तेंदुलकर ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर विराट कोहली की जमकर तारीफ की, कहा- टीम के लिए अच्छे संकेत
रोहित शर्मा ने कही यह बात

दूसरी ओर, श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. रोहित ने टॉस के बाद कहा कि एक खिलाड़ी और एक टीम के रूप में आपके सामने अलग-अलग चुनौतियां आती हैं. हमने सुनिश्चित किया कि कल रात खेल के बाद हर कोई पूल में उतरे. वे हमारी तरह तरोताजा हैं. इन दो मैचों से पहले पांच दिन की छुट्टी थी. आखिरी गेम हमारे लिए अच्छा था, हमने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर अच्छी गेंदबाजी करके स्कोर का बचाव किया.

पाकिस्तान पर भारत ने दर्ज की बड़ी जीत

रोहित ने कहा कि लेकिन फिर से यह एक नया दिन और ताजा खेल है. पिच अलग दिख रही है, काफी सूखी है और कोई घास नहीं है. इसलिए हम शार्दुल के बदले अक्षर पटेल को टीम में लेकर आए हैं. उम्मीद है पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है. हमारे पास तीन गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाज भी हैं. कल ही भारत ने रनों के लिहाज से पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.


दो दिनों तक चला भारत-पाकिस्तान मुकाबला

10 सितंबर को शुरू हुआ मुकाबला रिजर्व डे के दिन पूरा हुआ. पहले बल्लेबाज की न्यौता मिलने के बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और केवल दो विकेट खोकर 356 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली और केएल राहुल ने नबाद शतक जड़े. इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. पाकिस्तान को पांच झटके अकेले कुलदीप यादव ने दिए और भारत 228 रन से यह मुकाबला जीत गया.

Also Read: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बनें सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली ने 13000 वनडे रन किए पूरे

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की साहसिक पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए और वनडे क्रिकेट में 13000 रन भी पूरे किए. इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्हें केवल 267 पारियां लगीं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 341 पारियों में अपने 13000 रन पूरे किए थे. कोहली का यह 47वां वनडे शतक है. वह सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड से केवल दो शतक दूर हैं.

वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 18426 – सचिन तेंदुलकर

  • 13024 – विराट कोहली

  • 11363 – सौरव गांगुली

  • 10889 – राहुल द्रविड़

  • 10773 – एमएस धोनी

  • 10001 – रोहित शर्मा*

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना.

एशिया कप में भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • हार्दिक पंड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • अक्षर पटेल

  • सूर्यकुमार यादव

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • तिलक वर्मा

  • मोहम्मद शमी

Also Read: IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक
श्रेयस अय्यर फिर हुए चोटिल

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पीठ में जकड़न के कारण विश्राम करने की सलाह दी गई है और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर चार के मैच में भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है. अय्यर पीठ का ऑपरेशन करवाने के बाद वापसी कर रहे हैं. वह पीठ में जकड़न के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे. लगातार दो मैच से बाहर रहने के कारण विश्वकप से पहले उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान लग गया है.

राहुल ने की शानदार वापसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘श्रेयस अय्यर अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन वह पीठ की जकड़न से अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं.’ बयान के अनुसार, ‘बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने उन्हें विश्राम करने की सलाह दी है और इसलिए वह श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर चार मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम में भी नहीं आए.’ पाकिस्तान के खिलाफ अय्यर की जगह अंतिम समय में केएल राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था. राहुल ने नाबाद शतक जड़कर शानदार वापसी की.

Next Article

Exit mobile version